पंडरिया विधानसभा के अंतर्गत पांडातराई में “जन सेवा ही भावना” सेवा सुविधा केंद्र विधायक कार्यालय का शुभारंभ जनता की सेवा में समर्पित किया…

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
आज पंडरिया विधानसभा के अंतर्गत पांडातराई में “जन सेवा ही भावना” सेवा सुविधा केंद्र (विधायक कार्यालय) का शुभारंभ कर जनता की सेवा में समर्पित किया। इस केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं से क्षेत्र के हर व्यक्ति को सुविधा मिलेगी,अपनी समस्याओं से लेकर मूलभूत सुविधाओं के लिए अब उन्हें लम्बी दूरी तय करने की जरुरत नहीं होगी। आप सभी की सेवा और सुविधाओं की पूर्ति ही मेरा प्रथम उद्देश्य और कर्तव्य है और अपने दायित्वों को पूरा करने के लिए मैं अनवरत कार्य करती रहूंगी। भावना दीदी की गारंटी में हमने जो भी संकल्प किये हैं उसे पूरा करने के लिए मैं कटिबद्ध हूँ। इस केंद्र में शासकीय कार्यों से सम्बंधित एवं आपके क्षेत्र में सुविधाओं के विस्तार या किसी भी प्रकार की शिकायतों से सम्बंधित आवेदन स्वीकृत किये जाएंगे और उसे तत्काल संज्ञान में लेते हुए निराकरण के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।