जुआ खेलते 5 जुआरियों को थाना पांण्डातराई पुलिस ने किया गिरफ्तार
जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत की गई कार्यवाही, 05 आरोपीयो के कब्जे से नगदी रकम एवं 52 पत्ती ताश पुलिस ने किया जप्त

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कबीरधाम जिले के थाना पांडातराई पुलिस टीम द्वारा अवैध जुआ,सट्टा एवं अवैध शराब, नशीली दवाओं व अन्य अपराधिक गतिविधियो के विरूद्ध थाना क्षेत्र में प्रभावी कार्यवाही करने, जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों के निर्देशन पर लगातार उचित वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 12.02.2024 को मुखबीर सूचना पर ग्राम पलानसरी में रेड कर 52 पत्ती ताश से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते हुए आरोपीगण 01. संग्राम लहरे पिता बुधवा लहरे उम्र 68 साल, 02.साहेब लाल पिता भागदास उम्र 55 साल, 03.रामबगस पिता गोवर्धन भास्कर उम्र 53 साल, 04. शत्रुहन लहरे पिता सोनू लहरे उम्र 58 साल, 05. बली राम लहरे पिता नंद उाऊवा लहरे उम्र 60 साल सभी निवासी- पलानसरी थाना पाण्डातराई जिला कबीरधाम के कब्जे से जुआ की रकम 1120/ एवं 52 पत्ती ताश एवं प्लास्टिक की बोरी को जप्त किया जाकर जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की गई है।