अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करने वाले 02 आरोपियों को थाना पंडरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार..
आरोपियों के विरुद्ध थाना पंडरिया में अपराध क्रमांक-75/2024, 76/2024 धारा 34(1)ख आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
थाना पंडरिया प्रभारी द्वारा जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों के दिशा निर्देश पर थाने में पुलिस टीम गठित कर क्षेत्र के असामाजिक तत्वों के विरुद्ध दिनांक-17.02.2024 को उचित वैधानिक कार्यवाही करने रवाना किया गया। दौरान आम जनों से मुलाकात करने एवं विश्वसनीय मुखबीर से चर्चा करने पर दो अलग-अलग स्थान में अवैध शराब बिक्री करने की सूचना मिला। जिसमें आरोपी (1) गोपाल पिता शत्रुहन दिवाकर उम्र 37 वर्ष सा. डोमनपुर थाना पंडरिया द्वारा अपने घर के सामने, ग्राम डोमनपुर में अवैध धन अर्जित करने की नियत से कच्ची शराब महआ को अपने कब्जे मे रखकर बिक्री कर रहा है। की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया। जहां आरोपी के कब्जे से -4000 मि.ली. अवैध कच्ची महुआ शराब की. 400/-रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी गोपाल पिता शत्रुहन दिवाकर उम्र 37 वर्ष सा. डोमनपुर थाना पंडरिया के विरुद्ध अपराध क्रमांक-75/2024 धारा 34(1)ख आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही किया गया।(2) आरोपी जोहित पिता पुनूराम पात्रे उम्र 30 वर्ष सा. डोमनपुर थाना पंडरिया जिला कबीरधाम द्वारा अपने घर के परछी में अवैध
धन अर्जित करने की नियत से कच्ची महुआ शराब को अपने कब्जे मे रखकर बिक्री कर रहा था। जिसे पुलिस टीम के द्वारा गवाहों के समक्ष आरोपी के कब्जे से-4000/ मि.ली. अवैध कच्ची महुआ शराब कीमती 400/-रूपये को जप्त किया गया तथा आरोपी के विरुद्ध थाना पंडरिया में अपराध क्रमांक-76/2024 धारा 34(1)ख आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर उचित वैधानिक कार्यवाही किया गया है।