कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की कामकाजी बैठक.. अबकी बार 400 पर को लेकर लोकसभा चुनाव के बैठक में उपस्थित रहे जिला प्रभारी सह प्रभारी संयोजक और सभी मंडल के अध्यक्ष और पंडरिया विधानसभा क्षेत्र की विधायिका भावना बोहरा…

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

भाजपा ने मोदी जी के “अब की बार चार सौ पार,,की योजना को सफल बनाने लोकसभा चुनाव तैयारी में अपने कामकाजी कार्यकर्ता को जिम्मेदारियां सौंपने बैठकें का दौर चला रहे हैं आज राजनांदगांव लोकसभा प्रभारी पुर्व विधानसभा नेताप्रतिपक्ष नारायण चंदेल संयोजक पुर्व सांसद मधुसूदन यादव कबीरधाम जिला प्रभारी दिनेश गांधी सह प्रभारी निलू शर्मा अंजु राजपूत पंडरिया विधायक भावना बोहरा जिला अध्यक्ष अशोक साहू एवं पंडरिया विधानसभा संयोजक कल्याण सिंह ठाकुर के आतिथ्य में सभी मंडल अध्यक्षों के उपस्थिति में बड़ी संख्या में कामकाजी कार्यकर्ता मौजूद रहे कार्यकर्ता को सभी अतिथि संबोधित किया।

और पोलिंग बुथ को मजबूत करने और जीत की टिप्स बताऐं बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित पंडरिया विधायक भावना बोहरा दिनेश गांधी निलू शर्मा मधुसूदन यादव ने किया जिन्होंने विभिन्न बुथ को जीत दिलाने की बात बताई वही लोकसभा राजनांदगांव प्रभारी नरायण चंदेल ने सभी को संबोधित करते हुए बताया भाजपा के सरकार ने प्रधानमंत्री आवास पेंशन राशनकार्ड उज्जवला स्कीम से गैस सिलेंडर प्रधानमंत्री सड़क आयुष्मान कार्ड जैसे अनेक लाभकारी योजनाएं चालूं कर करोड़ों गरीब लोगों को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान किया है।

इसके अलावा धारा 370 को भी हटाया है। जो जम्मू कश्मीर को मजबूत किया है इसलिए हर पोलिंग बुथ में 370 मतो से बढ़ोतरी करना है इसलिए कामकाजी कार्यकर्ता प्रत्येक लाभान्वित परिवार तक मोदी जी के संदेश को पहुंचाना है और भाजपा को चार सौ पार पहुंचाने में योगदान देना है उसके लिए विभिन्न प्रकार के अनुभव को कार्यकर्ता से शेयर किया है सभा के समापन में आभार पंडरिया विधानसभा संयोजक कल्याण सिंह ठाकुर ने जताया उक्त कार्यक्रम में पंडरिया विधानसभा के बड़ी संख्या में भाजपा के कामकाजी कार्यकर्ता मौजूद रहे हैं !

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!