कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

बंद बंद बंद राष्ट्रव्यापी आह्वान.. जगतगुरु शंकराचार्य के आह्वान पर गौहत्या बंद कराने एवम गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिया जाने की मांग को ले कर 10 मार्च को 10:10 बजे से 10 मिनट के लिए कवर्धा बंद

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य के गौमाता को राष्ट्रमाता घोषणा कराने चल रहे आंदोलन में 10 मार्च को 10मिनट हेतु भारत बंद का आह्वान किया गया है पूरे देश मे गौभक्त गौ माता को पूजने वाले हिन्दू सनातनियों ने इस बीड़ा को उठा लिया है और जगह जगह शान्तिरूप से 10 मिनट का भारत बंद करने की तैयारी कर रहे है

कबीरधाम जिले में 10 मार्च को 10 बजकर 10 मिनट पर 10 मिनट के लिए शहर के सभी प्रतिष्ठान बंद रखने का समर्थन मांगा है हम सभी गौभक्त शहर बंद करा 10 मिनट के लिए सिंगल चौक पर धरना प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौप गौमाता को राष्ट्रमाता घोषणा कराने मांग करेंगे ताकि जल्द से जल्द गौमाता पर हो रहे अत्याचार पर अंकुश लगाया जा सके…..

एकत्रीकरण- सुबह 9:30बजे सिंग्नल चौक, कवर्धा

निवेदक- गौ रक्षक एवम सनातन हिन्दु समाज

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!