उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के प्रयासों से मेडिकल कॉलेज के लिए राशि स्वीकृत..चिकित्सा महाविद्यालय भवन के लिए 100 करोड़ रूपए स्वीकृत

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा विधायक एवं प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा कवर्धा में स्वीकृत मेडिकल कॉलेज की जल्द से जल्द स्थापना को लेकर लगातार प्रयासरत हैं। इस दिशा में उनके द्वारा लगातार प्रक्रियाओं को गति देते हुए कार्य किया जा रहा है। हाल ही में जहां उप मुख्यमंत्री के प्रयासों से कवर्धा में
स्थापित होने वाले मेडिकल कॉलेज की सीट को लेकर प्रक्रिया पूरी करते हुए 50 सीटों का निर्धारण किया गया गया था वहीं अब मेडिकल कॉलेज भवन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए उनके प्रयासों से भवन निर्माण के लिए राशि स्वीकृत की गई है। इस संबंध में अपर सचिव छत्तीसगढ़ शासन चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा 9 मार्च को जारी आदेश के मुताबिक प्रदेश के जांजगीर चांपा, कबीरधाम, मनेन्द्रगढ़ एवं गीदम में नवीन चिकित्सा महाविद्यालय भवन निर्माण के लिए प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। जारी आदेश के मुताबिक राज्य शासन द्वारा लागत राशि 306.23 करोड़ के मान से जांजगीर चांपा, कबीरधाम, मनेन्द्रगढ़ एवं गीदम में स्थापित किए जाने वाले चार नवीन चिकित्सा महाविद्यालय भवन निर्माण के लिए कुल 1224.92 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। जारी आदेश के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2023-24 की मांग के अनुरूप भवन के अंतर्गत नवीन चिकित्सा महाविद्यालय कबीरधाम भवन निर्माण हेतु प्रावधानिक राशि 100 करोड़ में से विकलनीय होगा। माना जा रहा है कि उप मुख्यमंत्री जिले में चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना को लेकर जिस ढंग से प्रयासरत है उसे देखते हुए जल्द ही जिलेवासियों को यह बड़ी सौगात मिल जाएगी।