कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने स्वेच्छानुदान के तहत जारी किये 64 लाख 49 हजार रूपये.. उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से स्वेच्छानुदान पाकर ग्रामीण के लोगो में खुशी का माहौल दिखा…

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
उपमुख्यमंत्री जी ने स्वेच्छानुदान मद से 716 जरूरत मंद हितग्राहियों को 64 लाख 49 हजार रूपये जारी किये, जिसमे छात्रों को पढ़ाई लिखाई, आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वरोजगार व ईलाज हेतु मदद की यह राशि हितग्राहियों को चेक के रूप में प्रदान किया गया।
उक्त हितग्राहियों मे से गौरी ग्राम बिजाभांठा ने बताया कि उन्हे ईलाज हेतु मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। स्वेच्छानुदान मिलने से उनको बहुत राहत मिला ऐसे हि एक और हितग्राही उमा बाई साहू ग्राम सुरजपुरा जंगल ने बताया की उन्हे अपने बच्चों की पढ़ाई हेतु फिस पटाने में परसानी हो रही थी। मंत्री जी द्वारा स्वेच्छानुदान मिलने से अब वह आगे की पढ़ाई करा सकती है, हितग्राहियों नें मंत्री जी का आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया।