वंदे भारत ट्रेन के बहाने अपनी नाकामी छुपाने का प्रयास कर रही है केंद्र की मोदी सरकार :- राहुल तिवारी
जनता को हवाई सफर का सपना दिखाकर हवाई चप्पल के लायक भी नहीं छोड़े मोदी जी
0- अकील मेमन छुरिया रिपोर्टर
जिला कांग्रेस प्रवक्ता राहुल तिवारी ने केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वंदे भारत ट्रेन के बहाने केंद्र की मोदी सरकार एवं भाजपा के सांसद अपनी नाकामी छुपाने का प्रयास कर रहे हैं। साथ ही राहुल तिवारी ने कहा वंदे भारत ट्रेन का स्वागत है पर बिलासपुर, रायपुर से नागपुर के बीच चलने वाली सभी लोकल ट्रेन, पैसेंजर ट्रेन जिस तरीके से आए दिन बंद रहती है या हमेशा लेट रहती है जिनसे स्थानीय लोगों को, इन ट्रेनों से आने जाने वाले कर्मचारियों को तकलीफ होती है उनके दुख दर्द का क्या ? MST पास रेट 2014 के मुकाबले तिगुना से अधिक कर दिया गया है उसका क्या ? इन विषयों पर भी भाजपा के सांसद को सदन में आवाज उठाने की आवश्यकता है। आखिर जनता ने अपने हितो की आवाज उठाने के लिए ही तो उन्हें चुनकर दिल्ली भेजा है। बढ़े हुए ट्रेन का किराया भी तो जनता को ही देना है। केंद्र सरकार ने 2014 के बाद से रेलवे की जो स्थिति बना दी है आज रेलवे से आम जनता का विश्वास घटता नजर आ रहा है आज जनता रेल का टिकट लेने के पहले 100 बार सोचती है कहीं अचानक ट्रेन कैंसिल कर दिया जाएगा तो उनका क्या होगा यह रेलवे को निजीकरण की ओर ले जाने के लिये मोदी सरकार का सबसे बड़ा साजिश है। देश में बढ़ती महंगाई पर आक्रोश एवं तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महंगाई कम करने, पेट्रोल डीजल के दाम कम करने, गरीब लोगों को हवाई सफर तक पहुंचाने एवं और भी बहुत सारे लुभावने वादे कर सत्ता पर काबिज हुई थी लेकिन महंगाई कम होने के बजाय सुरसा के मुंह की तरह लगातार बढ़ती जा रहा है। केंद्र सरकार महंगाई को रोकने में पूर्णता विफल नजर आ रही है चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है आम जनता महंगाई से त्रस्त है।
Editor In chief
डॉ मिर्जा कवर्धा