नशीली दवा (इंजेक्शन) का विक्रय करने वालो पर कवर्धा पुलिस की कार्यवाही, नशीली दवा 50 नग 02ml कुल मात्रा-100 ml एवं नगदी रकम 1780/रूपये बरामद
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा,आगामी लोकसभा चुनाव आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर थाना क्षेत्र में अपराधीक गतिविधियो एवं अवैध कार्यों पर अंकुश लगाने श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास कुमार (भा.पु.से.), अति. पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल उप पुलिस अधीक्षक (अजाक/काईम) प्रतीक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त होने पर आज दिनांक 04/04/2024 को कवर्धा थाना पुलिस एवं सायबर सेल स्टाफ अवैध जुआ, सट्टा, आवकारी एवं नशीली दवाओं का विक्रय करने वालो पर कार्यवाही करने टाउन/देहात रवाना हुआ था। दौरान भ्रमण के मुखबीर से सूचना मिली कि नवीन बाजार मछली मार्केट के पास कवर्धा में 02 व्यक्ति अवैध धन अर्जित करने की नियत से नशीली दवा (इंजेक्शन) अपने पास रखा है, कि मुखबीर सुचना के आधार पर पुलिस स्टाफ द्वारा नवीन बाजार कवर्धा में रेड कार्यवाही किया। कार्यवाही दौरान दो व्यक्ति 1. गयासुदीन पिता शब्बीर खान उम्र 28 साल साकिन कसाई पारा वार्ड नं 21 कवर्धा 2. राजेश रघुवंशी पिता कमल रघुवंशी उम्र 20 साल साकिन रेवाबंध पारा कवर्धा जिसके कब्जे से नशीली दवा (इंजेक्शन) NRX UPRENORPHINEIN INJECTION I.P. 2ml (50 नग) एवं नगदी 1780 रूपये बरामद किया गया। आरोपीगणो का कृत्य थारा 21 (ग) एन.डी.पी.एस. एक्ट पाये जाने से आरोपीगण गयासुदीन खान एवं राजेश रघुवंशी को विधिवत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी/कर्मचारी-
उप निरीक्षक शांता लकड़ा, प्र.आर. अभिनय तिवारी
आर. अमित गौतम, आर. गज्जू राजपूत, आर. अजय वैष्णव, आर. शशांक तिवारी