कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

भ्रष्टाचारी कांग्रेस हटाओ छत्तीसगढ़ बचाओ अभियान: मधुसूदन यादव भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष

कांग्रेस ने 'गरीबी हटाओ' का नारा दिया, लेकिन हकीकत में इसके शासन में गरीबी बढ़ी: अभिषेक सिंह पूर्व सांसद

Editor in chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

 

कबीरधाम। प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ के दमनकारी कांग्रेस नीत सरकार के प्रखर विरोध के लिये पूरे प्रदेश में “छत्तीसगढ़ बचाओ अभियान”के तहत 15 दिसंबर गुरुवार को कवर्धा विधानसभा स्तरीय एक दिवसीय आमसभा का आयोजन भारत माता चौक में आयोजन किया, 

मधुसूदन यादव भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद ने जमकर निशाना साधते हुए कहा कि चुनावी वादे में गंगा जल की झूठे कसम खाकर सत्ता में आई है,कांग्रेस के राज में माफिया तो बड़ी है,लेकिन एक नया माफिया रेप माफिया से महिलाओं के ऊपर अनाचार बढ़ रही है।

मोर आवास मोर अधिकार से वंचित गरीब परिवार की आह लगेगी भूपेश बघेल को।छत्तीसगढ़ में सड़क की हालत गंभीर है 4 साल में कही भी रिपेरिंग नही हुए हैं,बारदाना की बोनस की राशि किसानों को नही मिला,बेरोजगारी भत्ता युवाओं नही मिला ,किसानों को यूरिया नही मिला, कस्टम मिलिंग में भी भ्रष्टाचार,बिजली बिल हाप तो नही हुआ बिजली गुल जरूर हुआ है, रेल परियोजना अभी तक शुरू नही किया गया,इसीलिए आज हम सब मिलके भ्रष्टाचारी कॉन्ग्रेस हटाओ छत्तीसगढ़ बचाओ का अभियान पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी गरीब परिवार के हित में अभियान चलाया जा रहा है।

अभिषेक सिंह पूर्व सांसद ने जय जय श्री राम की जय घोष के साथ शुरवात करते हुए कहा कि भ्रष्टाचारी कांग्रेस हटाओ छत्तीसगढ़ बचाओ अभियान सभा की संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में जब जब कांग्रेस सत्ता में आई है झूठा साबित हुआ है चुनावी घोषणा पत्र के 36 वादे अभी तक पूरा नहीं हुआ है, कांग्रेस की सरकार लबरा सरकार हर वर्ग के लोगो को लूटने का काम किया है।

 छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध,खुलेआम लूट,महिलाओं के साथ अत्याचार,किसानों के साथ छलावा, गरीबों बेघर,बिजली बिल में लूट, अनेको भ्रष्टाचार का काम करने वाले छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के भूपेश बघेल हैं।

लखन लाल साहू पूर्व सांसद ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा जनता जल्द ही कुर्सी छीन लेगी भूपेश बघेल अब दिन गिनती की बची हुई है क्योंकि छत्तीसगढ़ में अपराध चरण सीमा में है माफियो के साथ कदम से कदम मिला कर चल रही है, भोली भाली जनता को लुभाने के चक्कर में लगा हुआ है अब जनता जागरूक हो चुका है आने वाले समय मे खेल खत्म करने की तैयारी जनता कर चुकी है।

छत्तीसगढ़ 30 जून को हुई IT की रेड में भूपेश की सह सचिव सौम्या चौरसिया व सूर्यकांत तिवारी मुख्य बिंदु पर हैं। दोनों ही भूपेश के खास हैं, स्पष्ट है घोटाले में सरकार भी लिप्त है। प्रदेश छत्तीसगढ़ को शर्मसार करने वाले भूपेश बघेल के भ्रष्टाचारी कांग्रेस हटाओ छत्तीसगढ़ बचाओ।

विजय शर्मा भाजपा प्रदेश महामंत्री ने जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि मोहम्मद अकबर मंत्री आदिवासी समाज के लुटेरा है ,आदिवासी बैगा समुदाय वर्ग के ऊपर अत्याचार करने और करवाने वाले,किसानों का लुटेरा हैं, भूपेश बघेल के ऊपर निशाना साधते हुए कहा,मोर आवास मोर अधिकार गरीबो का हक है,भाजपा हर गरीब परिवार के लोगो के साथ में है,हक की लड़ाई लड़ने के लिए भाजपा तैयार है चाहे जेल भेज दो भूपेश बघेल।

ओ पी चौधरी भाजपा प्रदेश महामंत्री ने एक दिवसीय भ्रष्टाचारी कांग्रेस हटाओ छत्तीसगढ़ बचाओ अभियान में कहा कि, कोयला माफिया, यूरिया माफिया, रेत माफिया, चोरी में नम्बर 1 कांग्रेस की सरकार,इनकमटैक्स और ED की कार्यवाही कांग्रेस के नेताओं के ऊपर हुआ क्योंकि छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के काम भूपेश बघेल के सरकार कर रही है छत्तीसगढ़ की जनता के पैसा अन्य राज्य में खर्च कर रही है।

राजेन्द्र वैष्णव कवर्धा विधानसभा प्रभारी ने जमकर निशाना साधा कांग्रेस सरकार को भारत के इतिहास में भूपेश सरकार रिभर्स गियर का काम कर रही हैं, भूपेश बघेल अगर सीखना है, तो इटली में निवास मामा को सिखाइये,श्री वैष्णव ने कहा अंधेरा छटेगा,अकबर निपटेगा, छत्तीसगढ़ में कमल खिलेगा। जनघोषणा पत्र के वादे कब पूरा करोगे भूपेश बघेल जनता जवाब मांग रही है।

अनिल ठाकुर जिलाध्यक्ष सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता बैठाने जानती है तो कुर्सी से उतारना भी जानती है सब याद रखे हुए हैं भूले नहीं गंगा जल की झूठी कसम खा कर ,भ्रष्टाचार के जाल बिछाकर जनता से किये गए चुनावी वादे भूलकर जनता को लूटने का काम कर रही है।

 पूर्व विधायक सिया राम साहू, अशोक साहू पूर्व विधायक, मोतीराम चंद्रवंशी पूर्व विधायक, रामकुमार भट्ट जिला पंचायत सदस्य, देवकुमारी ,शिवनाथ वर्मा,राजेन्द्र चंद्रवंशी,संतोष पटेल, जसविंदर बग्गा उपाध्यक्ष, वीरेंद्र साहू महामंत्री,भावना बोहरा प्रदेश महिला मोर्चा मंत्री, अजीत चंद्रवंशी,सुरेश दुबे, रोशन दुबे मंत्री रामकृष्ण साहू जिला पंचायत सदस्य,महिला मोर्चा अध्यक्ष मधु तिवारी, साथ ही कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के 7 मण्डल अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,महामंत्री,मंत्री, भाजपा के श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!