IPL 20-20 क्रिकेट मैच सट्टा पर पांडातराई पुलिस की कार्यवाही..IPL मैच में हारजीत पर सट्टा लिखते रंगे हाथ पकड़ा गया आरोपी

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन में एंव अति० पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पुष्पेन्द्र बघेल, एंव अनुविभागीय अधिकारी संजय तिवारी के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी पांडातराई जन्मेजय पाण्डेय दद्वारा थाना क्षेत्र में लगातार अवैध जुआ सट्टा एवं आबकारी एक्ट व अपराधिक गतिविधियों के विरुध्द लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में आज दिनांक 14/04/24 को थाना पांडातराई पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रातर्गत मुखबिर के बलाये अनुसार ग्राम रूसे में घेराबंदी कर मुखबिर के बताये हुलिया एवं लाम के व्यक्ति आरोपी सूर्यशेखर उर्फ सूरज तिवारी पिता शत्रुहन तिवारी उम्र 30 साल ग्राम रूसे थाना पांडातराई जिला कबीरधाम जिनसे द्वारा क्रिकेट मैच में आनलाईन मोबाईल के माध्यम से क्रिकेट IPL 20-20 में रुपये पैसे का दांव लगाकर व बेट लगाकर एवं सट्टा पट्टी लिखकर हारजील का जुआ सट्टा खेला रहा था जिनको मौके पर रेड कार्यवाही कर रंगे हाथो पकड़ा गया, जिनके कब्जे से एक नग मोटोरोला कंपनी का मोबाईल किमती 15000 रुपये एवं नगदी रकम 2100 रुपये कुल जूमला राशि 17100 रुपये को जप्त कर आरोपी के विरुध्द थाना पाडातराई में अपराध क्रमांक 83/2024 धारा छ०म० जुआ (प्रतिशेध) अधिनियम 2022 (सटटा एक्ट) की धारा 6,7 के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया ।