घर के सामने खडी गाडी मे तोडफोड कर चोरी करने वाले आरोपी चढे पुलिस हत्थे, चोरी किये गये नगदी 18,500 रू, 01 नग मोबाईल, 1 नग मो०सा० होण्डा साईन बरामद

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
प्रार्थी आकाश केशरवानी पिता स्व० अशोक केशरवानी साकिन वार्डन 08 शंकर नगर कवर्धा थाना कवर्धा के द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 16.04.24 को प्रार्थी के घर के बाहर खड़ी प्रार्थी की वेगानार कार क्रमांक सीजी 09 जेसी 4128 को तोड फोड कर कार के अंदर बैग में रखे नगदी 25000रू को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लिया गया है कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना कवर्धा में तत्काल अपराध क्रमांक 283/2024 धारा 379,427 भादवि पंजीबद्ध कर जांच पतासाजी विवेचना में लिया गया, पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास कुमार (भा.पु.से.), अति. पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल, उप पुलिस अधीक्षक (अजाक/काईग) प्रतीक चतुर्वेदी के द्वारा तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित कर आरोपी पतासाजी हेतु एक विशेष टीम गठित किया गया टीम को प्राप्त सी.सी.टी.वी. फुटेज एवं मुखवीर की सूचना से पता चला कि 01 अपचारी बालक एवं 02 अन्य व्यक्तियो द्वारा वेगानार कार को तोड फोड कर कार के अंदर बैग मे रखे नगदी 25000रू चोरी करना पाया गया। जिनसे विधिवत पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करते हुये बतायें कि रात्रि मे 02.30 बजे चोरी की नियत से दो आरोपी 01 सूरज साहू पिता तुलसीराम साहू उम्र 26 साल साकिन चिकुडिया थाना कवर्या 02, अभिषेक वर्मा पिता संजीव वर्मा उम्र 20 साल साकिन रामनगर कवर्धा थाना कवर्धा अपने एक नाबालिक साथी के साथ मिलकर शंकर नगर स्थित प्रार्थी के घर के सामनें खडी वेगानार को तोडफोड कर कार के अंदर रखे बैंग जिसमें 25000 रू नगदी को चुराकर आपस में बांट लिये दोनो आरोपियो एवं विधि से संघर्षरत बालक से चोरी किये गये 25000 नगदी रकम में से 18,500 रू बरामद किया गया है। शेष रकम को आरोपियो के द्वारा खर्च कर देना यताया गया है।
प्रकरण के आरोपी 01 सूरज साहू पिता तुलसीराग साहू उम्र 26 साल साकिन घिकुडिया कवर्धा 02 अभिषेक वर्मा पिता संजीव वर्मा उम्म्र 20 साल साकिन रामनगर कवर्धा के विरूद्ध पूर्व में भी चोरी के कई अपराधिक प्रकरण दर्ज है। नाबालिक बालक सहित उक्त दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
भविष्य में पूरे जिले में किसी भी प्रकार की चोरी या अन्य वारदात में सामिल होने पर कवर्धा पुलिस द्वारा गंभीरता से जांच कर आरोपियों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। > महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी/कर्मचारी-प्र.आर.-245 हिरेन्द्र प्रताप सिह आर.- 97 गोपाल ठाकुर, आर.-495 अजय वैष्णव आर0 449 लक्ष्मण राजपूत आर० 134 पवन चंद्रवंशी