डॉ रमन सिंह का बड़ा ऐलान.. छत्तीसगढ़ में 11 की 11 सीटें जीतेगी बीजेपी, सीएम साय के काम और मोदी की गारंटी का दिखेगा मैजिक

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बीजेपी की जीत का दावा पूर्व सीएम रमन सिंह ने किया है.पूर्व सीएम रमन सिंह के मुताबिक पूरे देश में मोदी की लहर है.छत्तीसगढ़ में इस बार बीजेपी 11 की 11 सीट जीतेगी.
कवर्धा : छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में बीजेपी की जीत का दावा किया है.डॉ रमन सिंह के मुताबिक छत्तीसगढ़ में बीजेपी एक बड़ा लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही है.विधानसभा चुनाव के बाद अब लोकसभा चुनाव में मतदाता अपना आशीर्वाद देने के लिए तैयार हैं. डॉ रमन सिंह ने दूसरे चरण के मतदान को लेकर कहा कि परिणाम साफ दिख रहा है कि भारतीय जनता पार्टी आगे है.
मोदी की गारंटी है. और विष्णुदेव साय के किए गए तीन चार महीनों में किए गए काम का रिजल्ट है.21 सौ रुपए में 31 क्विंटल धान खरीदी 37 सौ करोड़ रुपए का बोनस है. किसानों को दिए गए योजनाओं का लाभ है.70 लाख बहनों को महतारी वंदन योजना एक हजार रुपया महीना है.ऐसी योजनाओं के साथ मोदी की गारंटी भी है.” रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष छग
सीएम साय और मोदी की गारंटी लाएगी रंग : मोदी समेत कई स्टार प्रचारक छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. बीजेपी के लिए प्रचार कर रहे हैं.उनकी मेहनत रंग ला रही है.हमारा इस बार बड़ा लक्ष्य 11 की 11 लोकसभा सीट को जीतना है. इस दौरान रमन सिंह ने जनता से अपील की है कि वो ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान का हिस्सा बनें.