कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा संवेदनशीलता का मिशाल देते हुए राज्य के अस्पतालों में टी बी दवाई त्वरित उपलब्ध कराई..

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

विगत लगभग डेढ़ माह से पूरे राज्य में नेशनल टीवी उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत टीबी मरीजों के उपचार हेतु प्रयुक्त दवाईयों की कमी हो गई थी, जिसकी जानकारी माननीय उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा जी को समाचार एवम जनसंपर्क के माध्यम से प्राप्त हुई, जिसपर तत्काल संज्ञान लेते हुए माननीय उपमुख्यमंत्री महोदय श्री विजय शर्मा जी ने विषय की गंभीरता एवम मरीजों के हितों को ध्यान में रखते हुए संवेदनशीलता का परिचय देते हुए राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों एवम केंद्र स्तर के अधिकारियों से संपर्क स्थापित किया। एवम दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से आग्रह पूर्वक चर्चा कर उक्त समस्या का समाधान हेतु प्रयास किया गया, जिसके परिणाम स्वरूप कल दिनांक 1 मई 2024 से राज्य स्तर पर टीबी की दवाईयों का भंडारण किया गया है , एवम छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त जिलों के सभी टीबी यूनिट में दवाइयों की उपलब्धता आगामी 3 माह के लिए भंडारण हेतु भेजे जानें का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। सभी जिलों के स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सभी उपचाररत टीबी मरीजों को दवाईयां उपलब्ध कराई जावे। माननीय उपमुख्यमंत्री महोदय का यह प्रयास मानवीय संवेदनशीलता का उत्कृष्ट उदाहरण है।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!