सेवा समर्पण की भावना ही लायंस क्लब का प्रमुख उद्देश्य है, यूएनओ भी लायंस के सेवाकार्यों का सम्मान करता है–शैलेश अग्रवाल, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर आधिकारिक प्रवास पर आए… नए सदस्यों ली शपथ

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा। लायंस इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 3233-सी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पीएमजेएफ लायन शैलेश अग्रवाल आधिकारिक यात्रा पर आज नगर में थे। उनके साथ कैबिनेट सेक्रेटरी एमजेएफ लायन आशीष अग्रवाल भी आए। ग्राम मगरदा स्थित लायंस पार्क ऑक्सी जोन में डिस्ट्रिक्ट पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। इस पार्क में जामुन के 500 पौधे रोपे गए हैं और सभी पौधे वृक्ष होने की राह पर हैं। तत्पश्चात शैलेश और आशीष ने लायन पदाधिकारियों के साथ सुधा वाटिका में लायंस वाटर कूलर और साई संजीवनी अस्पताल में लायंस डायलिसिस सेंटर का निरीक्षण किया। आखिर में सभी लोग होटल रॉयल सेलिब्रेशन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। लायंस इंटरनेशनल के प्रवर्तक मेलविन जोंस के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बहुत ही सरल लहजे में शैलेश अग्रवाल ने लायंस इंटरनेशनल की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि यूएनओ और नेटो जैसी संस्थाएँ भी लायंस के सेवाकार्यों का सम्मान करती हैं। उन्होंने बताया कि पूरे विश्व के लायन परिवार में साढ़े चौदह लाख और भारत में तीन लाख से ज़्यादा लायन सदस्य हैं। डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी आशीष अग्रवाल ने क्लब के सेवाकार्यों की प्रशंसा करते हुए सुंदर शब्दों में लायनवाद की व्याख्या की। भावी अध्यक्ष प्रेमचंद श्रीश्रीमाल ने अभावग्रस्त आदिवासियों के बीच कंबल वितरण का ज़िक्र किया। अध्यक्ष बीपी गुप्ता ने स्वागत उद्बोधन और हरीश गांधी ने सचिव प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्रेरक संचालन नीरज मंजीत ने किया।
आखिर में शैलेश ने नए सदस्य.. डॉ.अरविंदर छाबड़ा और सुहैल मिर्जा का स्वागत किया और आशीष ने उन्हें शपथ दिलाई। कार्यक्रम में लायन रामेश्वर गुप्ता, आनंद दानी, सुशीला श्रीश्रीमाल, महेन्दर कौर, सुनीता गुप्ता, डॉ. संगीता चौहान, कोमल गाँधी, संध्या दानी, राखी मूंदड़ा, रामसिंह ठाकुर, दुर्गेश केशरवानी, ज्ञानचंद जैन, प्रमोद कोचर, रेखराज मूंदड़ा, अजय गुप्ता, बद्री चंद्रवंशी, राजकुमार गुप्ता, गुरमीत चावला, शेरसिंह पाली, नरेन्द्र बग्गा गोल्डी, पीयूष बोथरा सहित अनेक लायंस उपस्थित थे।