कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

कबीरधाम जिले के फोर्स एकेडमी में प्रशिक्षणरत 07 युवकों का पैरामिलेट्री फोर्स में हुआ चयन, 5 युवकों का केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (C.I.S.F) एवं 02 युवक सीमा सुरक्षा बल(B.S.F.) में लेंगे जोइनिंग

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित SSC (GD) का तीन चरण (लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता एवं मेडिकल टेस्ट ) उत्तीर्ण करने के पश्चात आया जॉइनिंग लेटर, कबीरधाम पुलिस कप्तान डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा इन सभी चयनित युवकों को देश की शान तिरंगा ध्वज प्रदान कर सम्मानित कर उज्जवल भविष्य के लिए दी गई शुभकामनाएं

Editor in chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

 

कबीरधाम पुलिस कप्तान डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा रक्षित निरीक्षक श्री महेश्वर सिंह के दिशा निर्देश पर प्रधान आरक्षक वसीम रजा कुरैशी के द्वारा जिले के विभिन्न ग्रामवासी युवाओं तथा अन्य जिले के योग्य युवक-युवतियों को पैरामिलिट्री फोर्स सी.आई.एस.एफ. बी.एस.एफ. पुलिस, आर्मी, एस.एस.बी., आइ.टी.बी.पी.,शसस्त्र बल,सब-इंस्पेक्टर तथा अन्य भर्ती का निशुल्क प्रशिक्षण करपात्री ग्राउंड आउट डोर स्टेडियम कवर्धा एवं पुराने पुलिस लाइन में स्थित फोर्स एकेडमी कवर्धा के अंजोर में लिखित परीक्षा हेतु निशुल्क कोचिंग क्लास के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज दिनांक-19.12.2022 को हाल ही में पैरा मिलेट्री फोर्स में चयनित फोर्स एकेडमी के प्रशिक्षणरत जिले के 07 युवाओं के द्वारा अपना कॉल लेटर लेकर फोर्स एकैडमी कबीरधाम के संस्थापक पुलिस कप्तान डॉ. लाल उमेद सिंह से मुलाकात करने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे, जिस पर पुलिस कप्तान द्वारा अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी युवाओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए बेहतर ढंग से पूर्ण अनुशासन का परिचय देते हुए अपने कार्यों का निर्वहन करने कहा गया। जिसके पश्चात देश की शान तिरंगा भेंट कर सम्मानित किया गया। उक्त भर्ती में चयनित युवाओं में फोर्स एकेडमी के छात्र (1) सतीश डहरे s/o श्री जोधन डहरे पता- ग्राम- बन्दौरा पो. झिरौनी तह. कवर्धा जिला कबीरधाम (छ.ग.) चयनित पद C.I.S.F. जी डी आरक्षक।(2) रामशरण साहु S/0 श्री धनीराम साहु, ग्राम बमईपुर जिला- कबीरधाम चयनित पद C.I.S.F. जी डी आरक्षक। (3) दिलेर सिंह रामपुरिया S/O श्री देवकीनंदन रामपुरिया आदर्श नगर कवर्धा चयनित पद B.S.F जी डी आरक्षक। (4) आकाश राजपूत S/O श्री नरेश राजपुत ग्राम- पवरजली पो, दामापुर तह. पण्डरिया जिता- कबीरधाम चयनित पद C.I.S.F. जीटी आरक्षक, (5) विजेन्द्र बारले S/O श्री जीवन लात बारले ग्राम-डबरी, पोस्ट.- बघररा पड़रिया जिला कबीरधाम चयनित पद B.S.F. जी डी आरक्षक। (6)घनस्याम पटेल S/O हेमलाल पटेल ग्राम- राजानवागांव तहसील बोडला जिला कबीरधाम चयनित पद C.I.S.F. जी डी आरक्षक।(7)शिव कुमार पिता श्री अमृत लाल ग्राम खूंटा तहसील पंडरिया जिला- कबीरधाम चयनित पद

C.I.S.F. जी डी आरक्षक। का पुष्पगुच्छ से स्वागत कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया गया। इस अवसर पर कार्यालयीन अधिकारी कर्मचारी एवं फोर्स एकैडमी के ट्रेनर/कोच प्रधान आरक्षक वसीम रजा कुरैशी उपस्थित रहे।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!