कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

ग्राम महलीघाट, शंभूपीपर के जंगल में मिली अज्ञात महिला की मृत हालत में शव.. 

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

दिनांक 09.05.2024 को जरिये फोन के माध्यम से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम महलीघाट, शंभूपीपर के जंगल में अज्ञात महिला का शव मृत हालत में देखा गया है जिसकी सूचना प्राप्त होने पर थाना चिल्पी एवं थाना तरेगॉव स्टाफ के द्वारा घटनास्थल पहुंचकर मृतिका के संबंध में पूछाताछ करने पर उक्त मृतिका की पहचान संपतिया बाई धुर्वे पति  नन्नू सिंह धुर्वे उम्र 45 वर्ष साकिन ग्राम चलनी थाना घुघरी जिला मण्डला म.प्र. के रूप में उसके परिजनों के द्वारा पहचान किया गया जिसके संबंध में पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त मृतिका का दिमाकी हालात विगत 3 माह से विक्षिप्त होने से लगभग 1 माह पूर्व अपने मायके ग्नम लरबक्की थाना तरेगाँव देशी ईलाज कराने परिजनों के द्वारा लाया गया था जो विक्षिप्त अवस्था में होने के कारण आये दिन घर से बिना बताये कही भी चली जाती थी कि दिनाँक 01.05.2024 को दोपहर 03:30 बजे घर से बिना बताये कही चली गयी थी जिसे लगातार आसपास के जंगलों में पता तलास कर रहे थे कि दिनाँक 09.05.2024 को मृत्यु की सूचना मिलने पर सूचक नन्नूसिंह धुर्वे पिता जहर सिंह धुर्वे उम्र 57 वर्ष साकिन चलनी थाना घुघरी जिला मण्डला म.प्र. की रिपोर्ट पर मर्ग कर्मोंक 08/2024 धारा 174 जा.फौ. कायम कर जॉच पंचनामा कार्यवाही में लिया गय दिनॉक 10.05.2024 को शव का पी.एम. कराया गया जो मृतिका का शव निरीक्षण पर कोई भी बाहरी चोंट खरोच का निशान नही होना पाया गया व शव लगभग 4-5 दिन पूर्व का होने तथा तेज धुप की गर्मी के कारण शव डी कम्पोस हो गया था डॉक्टर के द्वारा पी.एम. पश्चात मृत्यु का स्पष्ट राय न देकर मृत्यु का कारण ज्ञात करने हेतु मृतिका का व्हीसरा को रासायनिक परीक्षण हेतु प्रिजर्व किया गया है। पी.एम. रिपोर्ट अप्राप्त है। व्हीसरा परीक्षण उपरांत डॉक्टर से मृत्यु का स्पष्ट कारण ज्ञात कर अग्रिम कार्यवाही की जाती है।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!