कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
आखिर क्यों..कवर्धा कलेक्ट्रेट मुख्यालय तक पैदल चलकर विरोध करने पहुंची भलपहरी की महिलाएं.. भलपहरी खदान को बंद करने की मांग..मकान में दरारें, रोड और वाटर लेवल की कमी, गंदा पानी जैसे अनेक समस्याओं का लगाया आरोप गांव की महिलाएं पहुंची कलेक्ट्रेट खूब मचाया हंगामा.. अधिकारी समझाते रहे लेकिन महिलाएं जिद पर अडी रही कि कलेक्टर से मिलना है आखिर महिलाएं क्यों जिद पर अडी रही क्या था पूरा मामला पढे पूरी खबर और देखें वीडियो👇👇

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा, दिनांक 11/05/24 शनिवार को ग्राम भलपहरी के सभी महिलाएं गिट्टी खदान बंद करने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची और कलेक्ट्रेट में अपनी मांग को लेकर खूब हंगामा किया गया ।
आपकों बता दे की गांव के सभी महिलाओं का आरोप है की गिट्टी खदान के कारण गांव में मकानो में दरारें व वाटर लेवल डाउन होने की समस्या शुरू हो रही है इसलिए सभी महिलाएं चाहती है की गिट्टी खदान बंद हो।