छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजनांदगांव लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल कबीरधाम के ग्राम कोयलारी पहुचे, डायरिया पीड़ित मरीजों का हाल चाल जाना, दूषित कुए का भी किया अवलोकन, पीड़ित मृतक को दी श्रद्धांजलि..

सौरभ नामदेव के साथ मेघा यादव की रिपोर्ट..
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजनांदगांव लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल आज एक दिवसीय प्रवास पर कबीरधाम पहुचे जहा वे सबसे पहले कबीरधाम जिले के लोहारा ब्लाक के सुदूर ग्राम कोयलारी में डायरिया ग्रस्त मरीजों से मिले उनके स्वास्थ्य को लेकर चर्चा की साथ ही ग्राम कोयलारी में पैदल घूम कर सभी जल श्रोतों का अवलोकन किया. ग्रामीण जन के साथ सार्वजनिक दूषित कुवें का अवलोकन भी किया. ग्राम में दूषित पानी पीने के कारण चपेट में आये मृतक के घर पहुँच कर पीड़ित मृतक को श्रद्धांजलि भी दी.
आपको बता दे कि कबीरधाम जिले लोहारा ब्लाक के ग्राम कोयलारी और ग्राम दैहानडीह में डायरिया को लेकर जिले में सनसनी मची हुयी है. गांव में कुएं का पानी पीने से यह बीमारी फैलने की बात कही गई जबकि दूसरे मामले में शादी कार्यक्रम में भोजन खाने से लोगों की तबीयत खराब होना बताया गया। इन दोनों गांव में करीब 100 से अधिक मरीज मिले हैं।
वहीं कोयलारी गांव के एक बुजुर्ग की बुधवार रात जिला अस्पताल कवर्धा में मौत हो गई। इसी प्रकार दैहानडीह गांव के मरीजों का जिला अस्पताल कवर्धा और लोहारा व कोयलारी के हाई स्कूल में इलाज चल रहा है।