आज नाथ योगी समाज बैशाख पूर्णिमा, शिवावतारी गुरु गोरक्षनाथ भगवान के प्राकट्य उत्सव का किया गया आयोजन नाथ सम्प्रदाय के गुरु गोरक्षनाथ के प्राकट्य महोत्सव उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा , व सजा विधायक ईश्वर साहू हुवे शामिल.. देखें महाराज अतीन्द्र नाथ जी ने क्या कहा गोरक्षनाथ भगवान के प्राकट्य उत्सव को लेकर👇

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
देखें महाराज अतीन्द्र नाथ जी ने क्या कहा गोरक्षनाथ भगवान के प्राकट्य उत्सव को लेकर👇
बैशाख पूर्णिमा, शिवावतारी गुरु गोरक्षनाथ भगवान के प्राकट्य उत्सव पर आज नाथ योगी समाज जिला कवर्धा द्वारा, ग्राम सोनपुरी में स्थित गुरु गोरखनाथ मंदिर प्रांगण में भव्य धार्मिक आयोजन किया गया! जिसके अंतर्गत आज प्रातः 5 बजे से ही लगातार — प्रभात फेरी,, योगाभ्यास,, मंगल आरती,, हवन पूजन,, ध्वज आरोहण,, पश्चात सामूहिक गोरक्ष चालीसा हुआ!! 11 बजे से लगातार भोजन प्रसादी, भंडारा चलता रहा…. जिसमे पूरा कवर्धा जिला के नाथ योगी समाज के युवा, युवती, बुजुर्ग, माता, बहनें एवं अन्य क्षेत्र वासी श्रद्धांलू लगभग 4 हजार की संख्या में उपस्थित रहे…
इस कार्यक्रम को प्रमुख रूप से अवधूत योगी अतीन्द्र नाथ जी महाराज एवं योगी हरिहर नाथ महाराज के मार्गदर्शन में कृयान्वित किया गया,,, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि —
छत्तीसगढ़ राज्य के उप मुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक विजय शर्मा जी एवं साजा विधायक ईश्वर साहू जी थे,,
समाज के समस्त प्रमुख जनों द्वारा अतिथियों का,, भगवा भेंट कर पुष्प हार से सम्मानित किया गया…
कार्यक्रम की शुरुवात विजय शर्मा जी द्वारा दीप प्रजवलित कर किया गया…
सभा को नाथ योगी समाज के कई ज्ञानी बुजर्गो द्वारा एवं पूज्य बाबा अतीन्द्र नाथ महाराज जी द्वारा ज्ञान उपदेश दिया गया….
भोरमदेव से सरोदा मुख्य मार्ग के मध्य ग्राम बरकोही के पास मानूडोंगर में निर्मित भगवान गोरक्षनाथ जी /हिंगलाज माता मंदिर निर्मित है, जहां बिजली पानी,सीढ़ी एवं साधू संत निवास हेतु कमरा निर्माण के लिए योगी हरिहर नाथ जी की अगुवाई में समस्त समाज बन्धुओ द्वारा,, माननीय उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा जी को आवेदन दिया गया…..