कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

फर्जी तरीके से बचेड़ी लोहारा के मतदाता सूची मे मौदहापारा रायपुर के दर्जनों लोगों का नाम जोड़ा गया..

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा  

विगत 5 सालों में कबीरधाम जिले के कई दर्जन गांवों में मौदहा पारा रायपुर सहित बाहर के व्यक्तियों का नाम को मतदाता सूची में जोड़कर उन्हें कबीरधाम जिले का निवासी बनाया गया ग्राम बचेड़ी में जो नाम जुड़े हैं क्रमशः  उनका पता निवास रायपुर मौदहा पारा के रूप में दर्ज है जिन्हें ग्राम बचेड़ी में कलीम खान नाम के कांग्रेस नेता और मोहम्मद अकबर के खास ने अपने घर के पता एवं अपने बिजली बिल देकर उनके नाम को ग्राम बचेड़ी में जुड़वाया था 

इसी प्रकार लोहारा मे असलम मेनन पिता बसीर मेनन के बिजली के बिल और निवास प्रमाण पत्र के आधार पर मौदहापारा रायपुर निवासियों के नामो को जोड़ा गया

बशीर खान पिता गफ्फार खान के घर के पते और एड्रेस पर जोड़ा गया

 और सबसे बड़े दुर्भाग्य की बात है कि कवर्धा विधायक एवं मंत्री मोहम्मद अखबार के घर के पते पर रायपुर मौदहा पारा निवासियों के नाम को लोहारा के मतदाता सूची में जोड़ा गया है । 

 जबकि उपरोक्त किसी भी व्यक्ति के नाम को जोड़ने के लिए ना तो ग्राम पंचायत के द्वारा प्रस्ताव दिया गया ना ही blo के द्वारा प्रस्ताव दिया गया है।

 उपरोक्त व्यक्तियों में अधिकतर रायपुर मौदहा पारा निवासी हैं ऑनलाइन आवेदन करते समय खुद इन लोगों ने रायपुर मौदहा निवास प्रमाण पत्र या आधार कार्ड लगाया है जिनकी जांच किए बगैर,, blo के द्वारा बिना प्रस्ताव के कैसे नाम जुड़ गए 

 नियमतः blo के द्वारा आवेदनों की जांच परीक्षण के उपरांत नाम जोड़ने की अनुशंसा कर तहसीलदार को भेजा जाता हैं और तहसीलदार के द्वारा अनुशंसा कर निर्वाचन कार्यालय भेजा जाता है

 कांग्रेस के राज में मंत्री मोहम्मद अकबर के दबाव में किसी भी प्रकार की नियम कानून का पालन नहीं किया गया हैं जो लोग कभी किसी गांव में दिखे नहीं है जिनकी गांव में कोई चल या अचल संपत्ति या एक घंटा गांव में निवास नहीं किए हैं ऐसी बाहरी लोगों के नाम को अंतिम प्रकाशन में नाम जोड़कर बाहरी लोगो को निवासी बनाने का खेल कांग्रेस के सरकार में जिले भर में चला है 

 हम प्रशासन से मांग करते हैं कि इस प्रकार से जितने भी लोगों का नाम कबीरधाम जिले में जोड़ा गया है और उनके नाम जुड़वाने में जिन लोगों ने मदद किया है ऐसे लोगों के ऊपर कठोर कार्रवाई हो 

 जिसके लिए आज पुलिस अधीक्षक से मिलकर मांग की जाएगी

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!