कवर्धा : ग्राम खरिया में आयोजित संत बाबा गुरू घासीदास जयंती सामारोह में सामिल हुए प्रदेश के केबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर।

Editor in chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
दिनांक 20 दिसंबर 2022 दिन मंगलवार को प्रदेश के वन परिवहन,आवास एवं पर्यावरण मंत्री तथा कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान विकास खंड बोड़ला के अंतर्गत ग्राम खरिया में पुर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अगर अनंत एवं श्रीमती सीमा अगम अनंत के नेतृत्व में आयोजित संत बाबा गुरू घासीदास जयंती समारोह में मंत्री अकबर का अगम अनंत के परिवार व ग्राम वासियों के द्वारा मंत्री का भव्य स्वागत किया गया एवं भोजन कराया गया। अकबर की उपस्थिति में समाजिक गुरूओ तथा पुजारीयो द्वारा संत गुरू घासीदास के छाया चित्र पर फूल माला अर्पण कर पुजा अर्चना की।
वहीं हम आपको बता दे की संत बाबा गुरू घासीदास जयंती समारोह में मंत्री अकबर ने ग्राम खरिया में सतनाम भवन बनाने के लिए 5 लाख रुपये देने कि घोषणा किये वही ग्राम खरिया में 9 अलग अलग ग्राम से आए पंथी नृत्य दल को 25-25 हजार देने की घोषणा किये।
जिसमे सामिल रहे पुर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अगम अनंत,श्रीमती सीमा अनंत, सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष सगनू राम धुर्वे ,सरपंच फुलबतिया धुर्वे ,उपसरपंच दसरत साहू , एवं पंचगण – कलाराम अनंत,भुनेश्वर जांगड़े, मनेष बंजारे, वही कोटवार देवचरण धुर्वे,ग्राम सहयोगी टीकाराम बारले, धनसाय बारले, राकेश साहू एवं राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य तथा । सतनाम । सत के संदेश पार्टी ग्राम खरिया के सदस्य उपस्थित रहें।