कैबिनेट मंत्री श्री अकबर सहसपुर लोहारा नगर पंचायत के कार्यवाहक अध्यक्ष श्रीमती अनारा साहू के पदभार कार्यक्रम में शामिल हुए

Editor in chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा, 23 दिसम्बर 2022। राज्य सरकार के वन, परिवहन, पर्यावरण आवास एवं विधि विधायी कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर की विशेष मौजूदगी में आज सहसपुर लोहारा नगर पंचायत के कार्यवाहक अध्यक्ष श्रीमती अनारा साहू ने अध्यक्ष पद की शपथ ली। एसडीएम श्री पीसी कोरी ने पद की शपथ दिलाई। कैबिनेट मंत्री श्री अकबर ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सहसपुर लोहारा के समुचित विकास के लिए मेरा सदैव प्रयास रहेगा। मंत्री श्री अकबर ने अध्यक्ष को सदैव जनहित,लोकहित और जनकल्याण को केंद्र में रखकर निरन्तर क्षेत्र विकास को प्राथमिकता में रखने के लिए कहा।
कैबिनेट मंत्री श्री अकबर ने कार्यक्रम के बाद सहसपुर लोहारा नगर पंचायत के समुचित विकास की आधार शिला रखते हुए 12 वार्डों के लिए लगभग दो करोड़ रुपए के नवीन कार्यो का भूमि पूजन किया। उन्होंने भूमिपूजन के दौरान वार्डो में पहुँच कर नगर वासियों से भेंट मुलाकात भी की। इस अवसर पर समस्त वार्ड पार्षद, एल्डरमैन एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।