नगर पंचायत छुरिया मे पूर्व काग्रेंसअध्यक्ष के समय दूकान आबंटन मे गड़बड़ी के चलते व्यसायिक परिसर मे लगा ताला? भाजपा शासनकाल मे स्थानीय नेता प्रभावित व्यपारियो को उनका हक दिलाने करेगें पहल?
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
छुरिया ;- छत्तीसगढ़ मे जब काग्रेंस सरकार था तब छुरिया नगर के तथाकथित काग्रेंसी नेता सत्ता का दूरूपयोग कर सरकारी योजनाओं मे जमकर भ्रष्टाचार किया अफसोस इस बात का है सत्ता के नशे मे चूर जिला व प्रदेश के आला नेता ऐसे लोगों को सरक्षण भी देते रहे इनके जनविरोधी कार्य व काले कारनमो को अनदेखा किया उसका ही परिणाम है आज सरकार को ऐसे ही नेताओं के चलते सत्ता से हाथ धोना पड़ा
काग्रेंस के नगर अध्यक्ष के समय दूकान आंबटन मे गड़बड़ी को लेकर लगा था ताला
छत्तीसगढ़ मे जब भाजपा शासन था मुख्यमंत्री डा. रमन सीह थे पूर्व सांसद मधुसूदन के पहल से जिले के सांसदअभिषेक सिह ने छुरिया बंजारी रोड चौड़ीकरण मे अतिक्रमण के चपेट मे आए व्यपारियो के व्यस्थापन के लिए व्यसायिक परिसर स्वीकृत कराया था बाद मे छत्तीसगढ़ मे सरकार बदल गया यहाँ सत्ता का बागडोर काग्रेंस के हाथो आ गया जिले के काग्रेंस नेता नवाज खान पूर्व विधायक के प्रयास से राशि का व्यवस्था कर नगर पंचायत मे काग्रेंस का कब्जा था नगर अध्यक्ष भी काग्रेंस से महिला नेत्री थी उनके कार्यकाल मे दूकान निर्माण से ही भ्रष्टाचार व गड़बड़ी का आरोप लगता गया सूत्रो के मुताबिक दूकान आंबटन मे लाखो का लेनदेन का मामला उछला प्रभावितो को छोड़ हैसियत दार लोगो को बंद कमरे मे मुह मागी किमत पर नियम विरुद्ध दूकान बेचा गया उसके उन दूकानों पर विरोध के चलते ताला लगा दिया गया
न्यायालय ने प्रभावित को दूकान आबंटीत करने का दिया आदेश?
नगर के एक प्रबुद्धजन मीडिया के साथी ने बंजारी रोड निर्मित 100 दूकान का गलत आंबटन के 2खिलाफ न्यायालय का दरवाजा खटखटाया बताते है मा. न्यायालय ने दूकान आबटन को गलत पाया तत्काल गलत आंबटन पर रोक लगा कर मूल रुप से प्रभावित दूकानदारो को परिक्षण कराकर उन्हें दूकान आंबटन करने का आदेश दिया जानकार सूत्रो से नगर पंचायत के जनप्रतिनिधी जिन्होंने ने दूकान बेचा था उनके हाथो से मोटा रकम हाथ से जाते दिखा फीर बताते है उन्होंने एक प्लानिंग के तहत नगर विकास विरोधीयो से साठगांठ कर कोर्ट का आदेश का पालन करना के मूल रूप से प्रभावित दूकानदार को दूकान आंबटन करना छोड़ उक्त आदेश को दरकिनार कर सभी दूकानों पर ताला जड़ दिया शासन का करोड़ो के लागत से बना व्यासायिक परिसर ऐसे लोगों के करतूतों के चलते आज तक बंद पड़ा हुआ है उस वक्त काग्रेंस शासन था सत्ता सरकार के नेता सत्ता के नशे मे चूर थे नेताओं ने कभी इन जरूरत मंद गरीबो के तकलीफों को झाकर भी नहीं देखा वर्तमान मे भाजपा सरकार है उनके मंत्री व स्थानीय नेताओं से नगर के प्रभावित दूकानदारों का मांग है वर्तमान मे छत्तीसगढ़ मे भाजपा का सत्ता सरकार है कमान उनके पास है स्थानीय नेता अगर पहल करे तो नगर के 100 दूकानों का ताला खुलवाकर उन्हें उनका हक दिलाने का उन्हें रोजीरोटी कमाने का मौका दे सकते है।
खुज्जी विधानसभा विधायक भोलाराम साहू?
छुरिया नगर पंचायत मे व्यसायिक परिसर का 100 दूकान मूलरूप से अतिक्रमण मे प्रभावित लोगो को मिले इसके लिए हमारे द्वारा जो सहयोग होगा हम करेंगे
पूर्व भाजपा यु.युवा मोर्चा नेता लक्की भाटिया छुरिया
छुरिया नगर मे बने व्यसायिक परिसर की दूकाने नियमतः प्रभावित दूकादारो को दिलाने अतिशीघ्र आलानेता व अधिकारियों से चर्चा कर आंबटन कराया जाएगा।
छुरिया से अकील मेमन की रिपोर्ट..