लायंस क्लब के सत्र 2024-25 का शपथ ग्रहण संपन्न, अतिथियों ने बेहतर सेवाकार्यों की प्रेरणा दी .. लॉयन प्रेमचंद श्रीश्रीमाल ने ली अध्यक्ष पद की शपथ.. शपथ पूर्व अतिथियों ने मेन प्राइमरी स्कूल के 70 नवप्रवेशी बच्चों को टीका लगाकर, मिठाई खिलाकर एवं फल वितरित कर स्वागत किया..
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
लायंस क्लब कवर्धा के सत्र 2024-25 के अध्यक्ष, सचिन, कोषाध्यक्ष एवं नए मनोनीत पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आज 26 जून बुधवार को अर्बन रेस्टॉरेंट में संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि प्रथम वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन विजय अग्रवाल, शपथ अधिकारी द्वितीय वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन रिपुदमन सिंह पुसरी, विशिष्ट अतिथि रीजन चेयरपर्सन राजेश चौरसिया, माइक्रो चेयरपर्सन मोहन सिंह छाबड़ा, नीरज मंजीत छाबड़ा, जोन चेयरपर्सन सुशीला श्रीश्रीमाल थे। अध्यक्ष बीपी गुप्ता ने स्वागत वक्तव्य दिया। शपथ अधिकारी ने अध्यक्ष लायन प्रेमचंद जैन श्रीश्रीमाल, सचिव हरीश गाँधी, कोषाध्यक्ष रामेश्वर गुप्ता, उपाध्यक्ष द्वय आनंद दानी व गुरदीप अरोरा, सह सचिव मनोज कुमार ठाकुर, उप कोषाध्यक्ष प्रमोद कोचर, टेल ट्विस्टर डॉ. संगीता चौहान, टेमर ज्ञानचंद जैन, संचालक मंडल में महेन्द्र कौर छाबड़ा, सुनीता गुप्ता, धनसुख पटेल, राजकुमार गुप्ता, अजय गुप्ता, बद्री चन्द्रवंशी, मुकेश अग्रवाल, बीआर चंद्रवंशी, राजेन्द्र ठाकुर एवं रेखराज मूंदड़ा को पूरे सत्र में बेहतर सेवाकार्य करने की शपथ दिलाई। क्लब के नए सदस्य एमएल बांठिया एवं बलदाऊ शर्मा का पिन लगाकर स्वागत किया गया। इसके पूर्व अतिथियों ने मेन प्राइमरी स्कूल के 70 नवप्रवेशी बच्चों को टीका लगाकर, मिठाई खिलाकर एवं फल वितरित कर स्वागत किया। तत्पश्चात रूपजीवन हॉस्पिटल परिसर में आम के पौधे रोपे।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन विस्तार से लायनवाद के लक्ष्यों और सेवाकार्यों की जानकारी दी। शपथ अधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को उनके कर्तव्यों के बारे में बताया। शपथ के पश्चात नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रेमचंद ने आगामी योजनाओं की जानकारी दी। मोहन छाबड़ा ने अच्छे सेवाकार्यों की प्रेरणा दी। रीजन चेयरपर्सन ने अपने रीजन को उल्लेखनीय बनाने के लिए आव्हान किया। नीरज मनजीत ने उम्मीद जताई कि यह सत्र नगर के क्लब के लिए विशेष सेवाकार्य लेकर यादगार बनेगा। आभार प्रदर्शन राजकुमार गुप्ता ने किया। आज के कार्यक्रम में लायन महेन्दर कौर छाबड़ा, सुनीता गुप्ता, सविता माहेश्वरी, संध्या दानी, कोमल गाँधी, चरणजीत कौर अरोरा, निर्मल माहेश्वरी, देवदत्त ठाकुर, डॉ. अरविंदर छाबड़ा, सुहैल मिर्ज़ा, प्रीतम चरखा, शेरसिंह पाली सहित अनेक लायन उपस्थित थे।