कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
पंडरिया विधायक भावना बोहरा के प्रयासों से चर्चित हरिनाला पुल का बहुत जल्द होगा निर्माण

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
विधायक भावना बोहरा दीदी के प्रयास से क्षेत्र में विशेष चर्चित हरिनाला पुल जो वर्षो से मलबे कचड़े से जाम होने के कारण क्षेत्रवासियों के आवागमन में समस्याएं उत्पन्न करती थी उसका सफाई करने का आदेश दिया गया था जिससे समान्य वर्षा में आवागमन बाधित न हो आज तहसीलदार सर सीएमओ सर सभी के द्वारा मौके पर रहकर सफाई कराई जा रही है,भावना दीदी के प्रयास से यह पुल का निर्माण भी बहुत जल्द होगा जिससे क्षेत्रवासियों सभी आमजनों को बरसात के मौसम में राहत मिलेगी