93 सहायक शिक्षक बने प्राथमिक शाला प्रधान पाठक..रिक्त प्राथमिक शाला को मिला नए प्रधान पाठक.. सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन का मेहनत लाया रंग
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा ,छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन जिला कबीरधाम जिलाध्यक्ष प्रेम नारायण शर्मा ने बताया कि सहायक शिक्षको की वर्षो पुरानी मांग धीरे धीरे पूर्ण हो रहा है।इसी कड़ी मे आज जिले के रानी दुर्गावती चौक स्थित स्वामी आत्म नंद स्कूल में प्रातः 11 बजे से सहायक शिक्षक का काउंसलिंग शुरू हुआ जो 1.25 बजे तक चला जिसमे उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को अपने वरिष्ठता क्रम के अनुसार मन पसंद विद्यालय प्राप्त हुआ है।इसके लिए सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के कार्य कारी प्रदेश अध्यक्ष सी डी भट्ट ने जिला शिक्षा अधिकारी श्री वाय डी साहू को धन्यवाद ज्ञापित किया है,साथ ही श्री एम के गुप्ता जी सहायक संचालक जिला कबीरधाम एवम् समस्त कर्मचारियों को बहुत बहुत बधाई एवं धन्यवाद ज्ञापित किए हैं।
सी डी भट्ट ने बताया कि जिले में कुल 93 प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के रिक्त पदों को दिखाया गया और उसके अनुसार कुल93 सहायक शिक्षक को काउंसलिंग हेतु बुलाया गया।जिसमे 02 महिला विकलांग,06 पुरूष विकलांग,02 महिला 00विधवा शिक्षिका ,फिर महिला00 गंभीर बीमारी,फिर पुरूष 00गंभीर बीमारी,उसके बाद सामान्य 41 महिला,फिर सामान्य 42 पुरुष को मौका मिला। इस प्रकार काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ हुआ जिसमे कुल 77 शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया।
16 शिक्षक शिशिकाएं अनुपस्थित रहे जो पदोन्नति लेना नही चाहते । इस प्रकार काउंसलिंग प्रक्रिया आज बहुत ही अच्छे ढंग से पारदर्शिता के साथ संपन्न हुआ। इसके लिए पुनः सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन जिला कबीरधाम की ओर से डीईओ साहब श्री वाय डी साहू जी एवम् पूरे टीम जो प्रत्यक्ष ,अप्रत्यक्ष रुप से सहयोग प्रदान करने वालो बधाई।