मुंजालकला दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन के मुख्य अतिथि जगजीत सिंह भाटिया (लक्की)

0- अकील मेमन छुरिया रिपोर्टर
खुज्जी विधानसभा मुंजाल कला में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके समापन के मुख्य अतिथि जगजीत सिंह भाटिया (लक्की) पूर्व प्रदेश मंत्री भाजयुमो अध्यक्षता कैलाश शर्मा प्रदेश मंत्री भाजयुमो,विशेष अतिथि हिरेंद्र साहू जिला भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष,*
कबड्डी प्रतियोगिता के समापन में भाटिया ने कहा , कबड्डी के खेल के अनेक फायदे कबड्डी के खेल से होता है व्यायाम ,और व्यायाम से होता है, तंदरुस्त शरीर का निर्माण और तंदरुस्त शरीर से स्वस्थ और सुखी होता है जीवन कबड्डी के खेल में जितनी शारीरिक बल की आवश्यकता होती है।उतनी ही मानसिक बल की आवायकता होती है और बुद्धि और बल से ही इस खेल में जीत हासिल की जाती है ।इस प्रतिस्पर्धा में समिलित सभी प्रतिभागियों को उनके उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं। उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से थानू राम चंद्रवंशी, धर्मिन बाई, हेमलता साहू,अंजोरी साहू,लखन,भूषण,नंद लाल, बहुर, बी आर नागवंशी,भूषण साहू,मोती राम,कुंदन,सबील दास,देवनाराम साहू,उमेश यादव,एवं यारों क्लब मुंजाल कला के समस्त सदस्य एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।