कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

पढ़ाई छोड़ चुके वनांचल क्षेत्र के नक्सल प्रभावित ग्राम वासी युवक-युवतियों एवं छात्र छात्राओं को कबीरधाम पुलिस अधीक्षक के द्वारा शिक्षा के प्रति किया जा रहा जागरूक।

कक्षा 10वीं के 125 एवं कक्षा 12वीं के 123 कुल-248 महिला/ पुरुष एवं छात्र- छात्राओं को ओपन परीक्षा में शामिल होने निशुल्क फार्म भरवाया गया, निशुल्क ओपन परीक्षा फार्म भरवा कर शैक्षणिक सामग्री व निवास स्थान से परीक्षा केंद्र तक आने जाने के लिए वाहन कराया जाएगा उपलब्ध

Editor in chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

 

 

कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना चौकी प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा गया था, कि वनांचल क्षेत्र के ऐसे युवक-युवती एवं छात्र छात्राएं जो किसी कारण से पूर्व में अपनी शिक्षा पूर्ण नहीं कर पाए हैं। तथा वे आगे शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं। तो ऐसे जरूरतमंद छात्र-छात्राओं एवं युवक-युवतियों की तलाश करें, जो परिवारिक या आर्थिक समस्याओं के कारण पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए हैं। जिन्हें पुनः एक अवसर प्रदान कर कक्षा 10वीं और 12वीं का निशुल्क ओपन परीक्षा में सम्मिलित करा शिक्षा संबंधी आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराके आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया जा सके, जिससे वे स्वयं शिक्षित होकर क्षेत्र के अन्य युवक-युवतियों को शिक्षा के प्रति जागरूक करें। इसी तारतम्य में वनांचल क्षेत्रों के कुल 248 महिला/पुरुष एवं युवक-युवतियों को वर्ष 2023 में होने वाले कक्षा 10वी/12वी के ओपन परीक्षा में शामिल होने हेतु निशुल्क ओपन परीक्षा का फार्म भरवाया कर आज दिनांक-28.12.2022 को पुराना पुलिस लाइन में स्थित फोर्स एकेडमी कोचिंग क्लास में आमंत्रित कर शिक्षा संबंधित आवश्यक चर्चा किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा उपस्थित वनांचल क्षेत्र के युवक-युवती/महिला पुरुषों को शिक्षा के महत्व को विस्तार पूर्वक बताकर कहा गया की आमतौर पर जो शिक्षा से किन्ही कारणों से वंचित रह जाते हैं, तो उनसे कोई पूछें की आप कहां तक पढ़ाई किए हो, तो उन्हें काफी शर्मिंदगी महसूस होती है। और सर झुका रहता है, बस उसी शर्मिंदगी को दूर करने के उद्देश्य से कबीरधाम पुलिस के द्वारा एक प्रयास किया जा रहा है। जिससे आप सभी सर उठा कर हम कक्षा 10वीं /12वीं पास हैं, कह सकेंगे, जिसके साथ साथ कई रोजगार के भी अवसर प्राप्त करने का मौका भी आप सभी को भविष्य में मिलेगा, जिससे आप स्वयं के साथ-साथ अपने परिवार जनों को भी आगे बढ़ा सकते हैं, कहते हुए यदि किसी भी प्रकार की आवश्यकता हो तो बेझिझक होकर जानकारी देने कहा गया तथा सभी को मन लगाकर अच्छे से पढ़ाई कर अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण होने हेतु शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर निरीक्षक (एम.) श्री वीरेंद्र तारम, उप. निरीक्षक (एम.) स्टेनो युवराजा आसटकर एवं वनांचल क्षेत्र से आए शिक्षक गण व अधिक संख्या में युवक-युवती/छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!