झारसुगड़ा से मुबंई तक गैस पाइप लाइन बिछाने ठेकेदार द्वारा पेड़ो की कटाई.. जिला कलेक्टर को शिकायत पत्र देने के बाद अब तक कोई जाँच नही
छुरिया से अकिल मेमन की रिपोर्ट..
छुरिया ;- राजनंदगांव जिला मे गैस पाइपलाइन के जिले के डोगरगड़ वन परिक्षेत्र के अन्तर्गत रानीतलाब के आसपास के क्षेत्र मे वन भूमि पर लगाए हुए वन विभाग के फलदार बड़े बड़े वृक्षों को गेल इंडिया कं. के ठेकेदार द्वारा झारसगुड़ा से मुबंई तक गैस पाईप लाईन बिछाने के नाम पर अंधाधुन पेड़ो को काटा गया है।जबकि न्यायालय का आदेश है फलदार वृक्ष का कटाई नियम विरुद्ध है मगर सूत्रो से जानकारी है गेल इंडिया कं. के ठेकेदार द्वारा बेधड़क पेड़ो की कटाई कि जा रही है ।
इस मामले की शिकायत जिला कलेक्टर राजनांदगांव को दिनांक 28- 5-2024 को किया गया था मगर आज दिनांक तक इस मामले पर कोई जाँच नहीं किया गया है संबंधित क्षेत्र के वन अधिकारियों द्वाराआंखे मुदं कर बैठे नजर आ रहे हैं इस कार्य को करने ठेकेदार को खुली छूट देने की चर्चा है। इस कार्य मे लाखो करोड़ो रूपया वन विभाग द्वारा पौधे व अन्य कार्य मे खर्च किया गया है। आरोप है समंबधित ठेकेदार द्वारा वन अधिकारी व जिले में काबिज उच्च अधिकारीयो से साठगांठ कर बेधड़क कार्य किया जा रहा है वही शासन प्रशासन के लोग मौन साधे हुए है।
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा