कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

सड़कों पर शराब पीकर, लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने, नियमों का पालन नहीं करने वालो पर लगातार कार्यवाही जारी

यातायात पुलिस द्वारा 26 वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की गई चलानी कार्यवाही

Editor in chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

कवर्धा। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह के निर्देश पर यातयात विभाग द्वारा सड़कों पर शराब पीकर, लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने, बिना हेलमेट, बिना नंबर प्लेट, 3 सवारी, नियमों का पालन नहीं करने वालो पर लगातार कार्यवाही जारी है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में लापरवाही पूर्वक वाहन चालकों के द्वारा वाहन चलाकर यातायात के नियमों का उल्लंघन कर अपने साथ-साथ औरों को भी दुर्घटनाग्रस्त कर चोट पहुंचाते हैं जिससे वाहन दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्यु की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है, जिस पर अंकुश लगाना अत्यंत आवश्यक है।

रक्षित निरीक्षक, यातायात प्रभारी महेश्वर सिंह ने बताया कि यातयात पुलिस द्वारा मंगलवार की रात्रि 9 बजे से रात्रि 12 बजे तक नगर पालिका के सामने सघन जांच किया गया। यातायात पुलिस द्वारा सड़कों पर शराब पीकर, लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने, बिना हेलमेट, बिना नंबर प्लेट, 3 सवारी, नियमों का पालन नहीं करने वाले 26 वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चलानी कार्यवाही किया गया और समझाइश दिया गया। यातायात पुलिस द्वारा यातायात के नियमों की पूर्ण जानकारी वाहन चालकों को दी गई। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक के द्वारा यह कार्यवाही लगातार जारी रखने के निर्देश दिए है कार्यवाही के दौरान यातायात प्रभारी महेश्वर सिंह, प्रधान आरक्षक राजेश गौतम, वैभव कलचुरी पीयूष मिश्रा, महेंद्र चंद्रवंशी, सतीश मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!