विद्युत विभाग के घोर लापरवाही के चलते आज फिर से अप्रशिक्षित लाइनमैन बिजली के तार से टकरा कर हुआ जख्मी और घायल.. घुटने व पैर के हड्डी जल जाने और पोल से गिरने की वजह से रायपुर डीपीएस हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती..पूरा मामला पांडातराई शहर का.. कवर्धा में बैठे विद्युत विभाग के आला अधिकारी गलतियों पर पर्दा डालने फोन नहीं उठा रहे है.. इस विभाग का कोई माई-बाप नहीं

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
आपको बता दें की जानकारी के मुताबिक, विद्युत कर्मचारी गणेश यादव (27) स्थानीय स्कूल के सामने ट्रांफरमार खंबे पर चढ़ा हुआ था, लेकिन विभाग द्वारा ना तो खंभे का विद्युत प्रवाह रोका गया था और ना ही किसी भी प्रकार के सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था।
इसकी वजह से खंभे पर चढ़े गणेश यादव को करंट लगा और वह खंभे से नीचे गिर गया ।गणेश यादव को घुटने व पैर के हड्डी जल जाने और पोल से गिरने की वजह से रायपुर डीपीएस हॉस्पिटल में में भर्ती कराया गया है।
कवर्धा में बैठे विद्युत विभाग के आला अधिकारी गलतियों पर पर्दा डालने फोन नहीं उठा रहे है.. इस विभाग का कोई माई-बाप नहीं है.. विद्युत विभाग के आला अधिकारी इतने बड़े हादसे के बाद भी चुप बैठे है दिन ब दिन अलग-अलग इलाकों से ऐसे हादसे निरंतर सामने आ रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी विद्युत विभाग के आला अधिकारी अपने नैतिक जिम्मेदारियां से दूर भागते ही नज़र आ रहे हैं।