कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

आबकारी विभाग के कर्मचारियों के ऊपर लाठी डंडे से गाँव वालों का हमला, आखिर क्यों करना पढ़ा हमला भेंड्रा नवागाँव पंचायत बैगा पारा के लोगों को

गुनाहगार कौन आबकारी विभाग के कर्मचारी या ग्रामीण

Editor in chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

 

 

बता दे कि आज सुबह वनांचल ग्राम पंचायत भेंड्रा नवागाँव मे आबकारी विभाग के कर्मचारी जब जाँच के लिए पहुचे तो गाँव वालों ने सामुहिक रूप से आबकारी विभाग के कर्मचारियों के ऊपर लाठी डंडे से हमला कर दिया जिसमें कर्मचारियों को हाथ पैर और सर मे चोट आई।

अब ये जानना लाजमी होगा कि आखिर आबकारी विभाग के कर्मचारियों के ऊपर गाँव वालों का हमला अचानक क्यों…

ज्ञात सूत्रों से पता चला है कि इस गाँव में रहने वाले आदिवासी महुआ से शराब बनाते है और पीने वाले बकायदा इस गाँव मे ही जाकर पीकर वापस अपने घर आ जाते है पिछले तीन चार दिनों से आबकारी विभाग के कर्मचारियों के द्वारा चेकिंग और जांच इस गाँव के घर घर मे किया जा रहा था जाँच के वजह से शराब बनाने वाले अपना काम बंद कर दिए थे लेकिन पता ये चला कि पैसे उगाही के लिए कर्मचारियों द्वारा इनके घर मे घुसकर घर मे रखे समान फेंकना बदतमीजी करना यह सब कारण बता रहे है जिससे गाँव वाले उग्र होकर आबकारी विभाग के कर्मचारियों और गाड़ियों के ऊपर अचानक हमला बोल दिया।

इस अचानक हमले से कर्मचारी अपनी जान बचाने भागने लगे तब ग्रामीणों ने विभाग के गाड़ियों को तोड़फोड़ कर दिया।

कहते है कि जब बात हद से ज्यादा हो जाए तभी वनांचल क्षेत्र के ग्राम वासी हमला करते है अब सवाल यह उठता है कि गुनाहगार कौन है यहाँ तो सब अपने आप को सही बता रहे है लेकिन इस घटना का बहोत जल्द हम गाँव वासियों से मिलकर उनसे रूबरू होकर आपको हकीकत दिखाएंगे कि आखिर मामला क्या है क्योंकि आबकारी विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को इतना फुर्सत नहीं है कि मीडिया को जानकरी देने की क्योंकि इनको तो अधिकारी राज का नशा चढ़ा हुआ है लेकिन मीडिया भी बहोत जल्द इनको नशे से उतारेगा यह तय है।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!