गोराज मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में श्री मेडीशाइन हॉस्पिटल रायपुर द्वारा कल कवर्धा में भव्य शिविर का आयोजन.. कंधे, घुटने ,के जोड़, कमर दर्द व श्वास छाती एवं टीबी रोग संबंधित परामर्श के लिये अनुभवी एवं सुप्रसिद्ध चिकत्सक कल रहेगें उपलब्ध..

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा,
रायपुर में विगत 13 वर्षों से मरीजो की सेवा में कार्यरत न्यू राजेन्द्र नगर अमलीडीह स्थित मेडीशाइन हॉस्पिटल द्वारा कूल्हे, कंधे एवं घुटनों के जोड़ व श्वास छाती एवं टीबी रोग परामर्श शिविर का भव्य आयोजन कल 11 अगस्त रविवार को सुबह 11:00 से दोपहर 02:00 बजे तक गोराज मल्टीस्पेसलिटी हॉस्पिटल, बीच पारा, ठाकुर पारा, कवर्धा (छ.ग.) में किया जा रहा है।
मेडीशाइन हॉस्पिटल समय-समय पर छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं देते आ रहे है इसी कड़ी में कवर्धा में यह भव्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमे गोराज मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल कवर्धा के मरीजों के लिए सुविधा हेतु अपना योगदान देने करबद्ध है ।
ऑस्ट्रेलिया एवं जर्मनी से प्रशिक्षित एवं 5000 से ज्यादा सफल सर्जरी का अनुभव हड्डी एवं ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ सुशील शर्मा एवं ऑथोस्कोपी स्पोर्ट सर्जरी डॉ प्रयंक हिशीकर व डॉ रंजन पटेल, श्वास छाती एवं टीवी रोग विशेषज्ञ विशेष रूप से उपस्थित रहिगे। उक्त शरीर में जिसमे कुल्हे, कंधे एवं घुटने के जोड़ों का दर्द, चलने फिरने में दर्द, पैरों का छोटा होना, घुटने का लचकना, गठिया वाद, घुटनों से आवाज आना, जमीन पर बैठने में दिक्कत होना, घुटनों में सूजन होना, सुबह जोड़ों में अकड़न होना, पैरों का अंदर एवं बाहर की ओर मुड़ना, कंधे की ताकत कम होना, कंधे का खिसकना एवं तंतु (लिगामेंट) की चोट एवं श्वास छाती एवं टीबी रोग जैसे गंभीर बीमारियों पर उचित परामर्श प्रदान किया जाएगा। परामर्श OPD हेतु पंजीयन जारी है।