पंडित राहुल तिवारी के निवास पर गणेश जी का स्थापना

छुरिया से अकिल मेमन की रिपोर्ट..
छुरिया ,;- छुरिया नगर के प्रतिष्ठित नागरिक व जिला काग्रेंस कमेटी के प्रवक्ता राहुल तिवारी ने अपने निवास पर आज गणेश चतुर्थी पर रिद्धि सिद्धि के दाता, विघ्नहर्ता, प्रथम पूज्य, भगवान श्री गणेश जी की स्थापना घर पर सह परिवार पूजा अर्चना करके की। आतिशबाजी पटाखे एवं ढोल नगाड़ों के साथ भगवान गणेश का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि “वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ । निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥” मंत्र का हमे जाप करना चाहिए। भगवान गणेश जी के कई मंत्रों में से सबसे लोकप्रिय मंत्र वक्रतुंड महाकाय है। इस मंत्र में भगवान गणेश को घुमावदार सूंड, विशाल शरीर और लाखों सूर्यों के समान तेज वाला बताया गया है। सबका यह भी मानना है कि भगवान गणेश एक ऐसे देवता हैं जो हमारे जीवन से सभी बाधाओं को दूर करते हैं। यह भी माना जाता है कि श्री वक्रतुंड महाकाय स्वयं भगवान गणेश की सबसे प्रिय प्रार्थनाओं में से एक है। साथ ही उन्होंने सभी को गणेश चतुर्थी की बधाई देते हुए कहा कि भगवान गणेश की कृपा से सभी के जीवन में सुख-शांति व समृद्धि का वास हो, यही प्रार्थना है। इस मौके पर नगर के मित्र व रिस्तेदार मौजूद रहे।
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा