कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

नाबालिग लडकी को शादी का झांसा/बहला फूसलाकर भगाकर दीगर राज्य ले जाने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

पुलिस अधीक्षक महोदय कवर्धा डां अभिषेक पल्लव (भापुसे) के द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियो को महिला/बालको से संबंधित अपराध पर प्रभावी रूप से कार्यवाही करने एवं अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में अति.पुलिस अधीक्षक  विकास कुमार (भापुसे), अति.पुलिस अधी.  पुष्पेन्द्र सिंह बघेल (रापुसे) एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पण्डरिया श्री पंकज कुमार पटेल (रापुसे) के मार्गदर्शन में थाना पंडरिया द्वारा क्षेत्र में अपराधो पर अंकुश लगाने निर्देशित किया गया है, इसी क्रम में थाना पंडरिया में दिनांक 16.08.24 को प्रार्थी द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 11.08.24 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इसकी नाबालिग लडकी को अपहरण कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना पंडरिया में अपराध क्रमांक 307/24 धारा 137(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर उचित दिशा-निर्देश प्राप्त कर, त्वरित कार्यवाही करते हुए, पंडरिया पुलिस आरोपी पता साजी में जुट गये जो कि सायबर सेल के मदद से प्रकरण की पीडिता का हैदराबाद में होना पता चलने पर तत्काल थाना पंडरिया से हैदराबाद टीम रवाना किया गया, जो प्रकरण की पीडिता को आरोपी सुखदास कोसले पिता हरिकिशन उम्र 24 साल के कब्जे से पीडिता को बरामद कर आरोपी को थाना पंडरिया लाया गया, उक्त आरोपी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कर, आज दिनांक 10.09.24 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से आरोपी को ज्युडिसियल रिमांड पर जेल भेजा गया। 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष मिश्रा, सउनि. मानिक सिंहा, प्रधान आरक्षक लक्ष्मी नारायण मोहले, राजेश्वर कोसरिया,आरक्षक- राजूचंद्रवंशी, द्वारिका चंद्रवंशी एवं म.आर.शकुनतला,परणीति वैष्णव का विशेष योगदान रहा।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!