खुज्जी विधायक भोलाराम साहू,अधिकारी के साथ तत्काल बाड़ पिड़ित क्षेत्र मे किया दौरा

छुरिया से अकिल मेमन की रिपोर्ट..
छुरिया ;- विगत दिनो भारी बारिश के चलते छुरिया ब्लाक के अंतर्गत ग्राम बागनदी , भण्डारपुर, बनिया टोला, हालेकोशा , मे लगातार बारिश के चलते गांव मे पानी भर गया जिसके चलतेअनेक ग्रामीणो के घर व फसलो को भारी छति पहुंचा है, इस बात का जानकारी होते ही खुज्जी विधायक भोलाराम साहू कार्यवाहक ब्लाक काग्रेंस कमेटी के अध्यक्ष राजू सिन्हा जनपद सदस्य विपिन यादव के साथ बाड़ पीड़ित प्रभावितो से मुलाकात कर उन्हें मदद काआश्वासन दिया इस मौके पर तहसीलदार कोठरी व जनपद सीईओ श्रीमती देवागन व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे
भाजपा नेताओं ने भी किया बाड़ क्षेत्र का दौरा कद्दावर नेता रहे नदारत?
छत्तीसगढ़ मे वर्तमान मे भाजपा सरकार है , खुज्जी विधानसभा मे विधानसभा चुनाव मे स्थानीय भाजपा नेताओं के गुटबाजी के चलते बीजेपी उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा छुरिया क्षेत्र के वरिष्ठजनो का कहना है, नगर व क्षेत्र मे भाजपा के आधादर्जन नेता है, इसमे चंद बड़े नेता जो क्षेत्र मे मंत्री सांसद के दौरे पर बड़ चड़ कर हिस्सा लेते है ,मगर आज जब क्षेत्र के कुछ गाँवो मे किसान ,गरीब लोगों के उपर बाड़ का कहर बरपा है, तब ऐसे नेताओ के पास इतना भी फूर्सत नही है , कि वे लोगों का इसआपदा के घड़ी मे सामने आकर शासन प्रसासन से राहत दिलवाए वहीं जानकारी है , खुज्जी विधायक के दौरे का भनक लगते ही पूर्व जनपद अध्यक्ष
रविंद्र वैष्णव,भाजपा नेता लक्की भाटिया ,संजय सिन्हा, कांता प्रसाद साहू,राजेश्वर ध्रुवे बाढ़ प्रभावित क्षेत्र हालेकोसा, बनियाटोला, कोलिहाटोला,मगरधोखरा पहुंच कर बाड़ पिड़ितो का हाल जाना प्रबुद्धजनों का आरोप है , विपक्ष के विधायक के साथ बाड़ क्षेत्र मे दौरे के समय अधिकारी मौजूद रहे वहीं सत्ता दल के नेता स्वंम अपना ही जथ्था लेकर ग्राम मे पहुंचे जो चर्चा का वषय है।
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा