लोहारिडीह कांड के आरोपियों से जेल में मिलने पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव.. कहा राजनीतिक करने की बात नहीं जनप्रतिनिधियों की जुम्मेदारी बनती है किसी घटना में जाकर मिले और उनकी समस्या को सुनें और न्याय की मांग करें..
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा: छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव दो दिवसीय प्रवास पर कवर्धा पहुंचे प्रवास के दुसरे दिन बुधवार को सिंहदेव कवर्धा जिला जेल पहुंचे और लोहारीडिह घटना के आरोप में जेल में बंद विचाराधीन बंदियों से मुलाकात की, बहार आते ही मिडिया से बातचीत किया।
टीएस सिंहदेव ने कहा की मैं जेल में बंद लोहारिडीह के लोगों से मिला लोगों ने बताया की उन्हें गिरफ्तारी के बाद खुब मारा पीटा गया था लेकिन अब बेहतर है, वही आगजनी के दौरान गांव से बहार शिवप्रशाद के पोस्टमार्टम के लिए मध्यप्रदेश गए 5-6 लोगों को भी पुलिस ने आगजनी हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल में डाल दी है, वही लोगों ने बताया की घटना की शुरुवात शिव प्रसाद की मौत से सुरु हुआ है, लोहारिडिह गांव का व्यक्ति शिवप्रसाद किसी अन्य व्यक्ति को साथ गया था लेकिन रात में उसकी लाश पेड़ पर लटकी मिली थी और जो व्यक्ति उसे लेकर गया था उसका अब तक कोई खबर नहीं है, जिन लोगों ने लाश को देखा है वह बता रहे हैं कि शिवप्रसाद साहू की लाश फंदे पर लटकी थी लेकिन पैर जमीन में थे और उसके शरीर के कई हिस्सों में चोट के निशान व खून लगे थे तो यहां मामला संदिग्ध है, मध्यप्रदेश पुलिस घटना की जांच कर आत्महत्या बता रही हैं, जिसके बाद ग्रामीणों ने आगजनी घटना को आंजम दिया। वही भाजपा के आरोप कांग्रेस राजनीति कर रही है पर सिंहदेव ने जवाब दिया की राजनीतिक किसी को नहीं करनी चाहिए कांग्रेस को भी नहीं लेकिन एक जनप्रतिनिधि की जवाबदारी बनती है की प्रदेश में कई कोई घटना हो तो वहां जाए लोगों से बातचीत करें और न्याय दिलाएं। मुझे भी अपनी मर्जी से आना था लेकिन मुझे कुछ लोगों ने कहा की आपकों भी वहां जाना चाहिए तो मैं भी यहां आया हूं, वही डिप्टी सीएम विजय शर्मा के साथ मुलाकात पर मिडिया के सवाल पर पूर्व डिप्टी सीएम सिंहदेव ने कहा की मुझे पता चला की गृहमंत्री भी यही है साथ ही हमारे पुराने साथी धरमजीत सिंह भी मौजूद थे तो विजय शर्मा से मुलाकात किया और घटना के संबंध में बातचीत हुई ।