शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ के 6 सूत्री मांगों को पुरा करने का राज्य सरकार ने दिया अश्वासन..विक्रेता कल्याण संघ ने छत्तीसगढ़ के सभी दुकानदारों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए छत्तीसगढ़ के विष्णु देव साय सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए हड़ताल समाप्त करने घोषणा किया..
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़ ने 1 अक्टूबर 2024 से अपने 6 सूत्रीय मांग को लेकर रायपुर तुता में आल इंडिया फेयर प्राइस शाप डिलर फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव माननीय विश्म्भर बासु जी के उपस्थिति में एक दिवसी धरना प्रदर्शन करते हुए 2 अक्टूबर 2024 से स्थानीय स्तर पर अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठ गए थे आज पांचवे दिन दोपहर 12:00 बजे खाद्य नागरिक उपभोक्ता संरक्षण विभाग उपसंचालक राजीव जायसवाल जी ने मोबाइल के माध्यम से सूचना दिया आपका छै: मांग सरकार ने और विभाग ने पूरा करने सहमति जता दिया है और 31अक्टूबर तक बारदाना का 55 करोड़ मार्जिन राशि का लगभग 22 करोड़ और आपका पिछला राशि जो रुका है वह मिलाकर लगभग 100 करोड रुपए के आसपास दुकानदारों के खाता में डाल दी जाएगी साथ ही द्वार प्रदाय योजना अंतर्गत ट्रांसपोर्टर स्वयं का कांटा से दुकान में चावल तौल कर देगा वहीं मशीन खराब होने पर किसी प्रकार का राशि कोटेदार से नहीं लिया जाएगा विभाग इसकी नियंत्रण रखेंगी कमीशन वृद्धि की मांग को भी सचिव महोदय स्वीकार कर फाइल में सहमति जता दी है और विभाग को भेज दिया है !आबंटन में अनियमितता सिघ्र सुधार कर लिया जाएगा नवम्बर माह से दुकानदार के खाते में सभी कमिशन माह वार भुगतान किया जायेगा कोरेना काल में दुकानदार से पटवाई गई राशि वापसी इसी माह किया जायेगा उक्त जानकारी सहायक संचालक महोदय श्रीमान जयसवाल जी शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के महासचिव विजय धृतलहरे को दिया और सभी मांग को पूरा करने पर सहमति जताई अपिल किया हड़ताल वापिस लें फिर महासचिव विजय धृतलहरे ने संघ का वर्चुअल बैठक आयोजित किया जिसमें प्रदेश पदाधिकारी जिला ब्लाक पदाधिकारी एवं दुकानदार जुड़ कर खबर सुनकर खुशी की लहर चल गई छत्तीसगढ़ सरकार और संचालक महोदय को संघ ने धन्यवाद ज्ञापित किया है आभार जताया है!और यह घोषणा को दुकानदार बहुत बड़ी जीत मान कर खुश हैं प्रदेश के राशन दुकानदार एक दुसरे को बधाई का दौर चला रहे हैं इसी कड़ी में संघ के महासचिव विजय धृतलहरे ने पंडरिया जनपद के सामने धरना में बैठे थे वही प्रदेश अध्यक्ष देवर्ष भाई सापरिया मुंगेली जिला अध्यक्ष लखनलाल यादव लोरमी अध्यक्ष वास्कल बंजारे दिपक चन्द्राकर संजय शर्मा कवर्धा जिला अध्यक्ष लक्ष्मी साहू उपाध्यक्ष नंदकुमारी साहू निर्मला यादव संरक्षक लक्ष्मण भटट लोहारा अध्यक्ष शाहिद खान बोडला अध्यक्ष नर्मदा यादव कवर्धा अध्यक्ष रामगणेश निषाद पंडरिया संरक्षक रामकुमार बंजारे उपाध्यक्ष डोमन चन्द्राकर जिला कोषाध्यक्ष शेर सिंह कोसले जिला मिडिया प्रभारी कृष्ण कुमार नामदेव सहसचिव इमरान खान पंडरिया महासचिव रोहित परष्ते सहसचिव थानुबंजारे सेक्टर प्रभारी मोहित मेरावी भागबली गिरधारी पात्रे सुरेन्द्र साहू व बड़ी संख्या में दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ के सदस्य पदाधिकारी पंडरिया धरना स्थल में प्रदेश महासचिव विजय धृतलहरे को बधाई देने पहुंचे और एक दुसरे को फुल माला एवं आतिशबाजी कर खुशियां मनाई इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष देवर्ष भाई सापरिया भाऊक होते हुए दुकानदारों की बड़ी मांग पुरा करने पर खाद्य विभाग एवं संचनालय एवं खाद्य मंत्री दयालदास बघेल जी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी का धन्यवाद ज्ञापित किया महासचिव विजय धृतलहरे ने छत्तीसगढ़ के सभी दुकानदारों को एक साथ आने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और अपिल किया छत्तीसगढ़ के सभी जिला में दुकानदार एवं विक्रेता के हित में लड़ने वाले एक मात्र संगठन शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़ है जिसमें सभी को जुड़ कर अपने सभी समस्या का समाधान कराने होंगे इसलिए सभी जिला ब्लाक से उम्मीद किया है सिघ्र अपने अपने जिला ब्लाक में संगठन निर्माण कर एकता का परिचय देंगे इसी के साथ छत्तीसगढ़ के सभी दुकानदारों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए छत्तीसगढ़ के विष्णु देव साय सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए हड़ताल समाप्त करने घोषणा कर दिया गया है कल से सभी दुकानदार अपनी दुकान खोल कर उपभोक्ता को राशन वितरण करने विज्ञप्ति जारी प्रदेश महासचिव विजय धृतलहरे ने सभी के सहमति से जारी कर दिया है!