खेल से शरीर और दिमाग होते है स्वस्थ्य : रविन्द्र वैष्णव
0- अकील मेमन छुरिया रिपोर्टर
छुरिया : समीपस्थ ग्राम हालेकोशा के आश्रित ग्राम कोलिहाटोला मे संकुल स्तरीय शालेय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन रखा गया,उपरोक्त कार्यक्रम के समापनअवसर पर मुख्यतिथि के रुप रविन्द्र वैष्णव,अध्यक्ष मंडल भाजपा,छुरिया,अध्यक्षता संजय कुमार सिन्हा,महामंत्री मंडल भाजपा छुरिया,विशेष अतिथि के रुप मे शिशुपाल साहु,पद्मभूषण साहु,प्रदीप पटेल, कृष्ण कुमार कांडे प्राचार्य उपस्थित रहे । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री वैष्णव ने कहा कि खेल से ही मानव शरीर के अंग मजबूत व दिमाग होती है तेज,पढ़ाई करने वाले सभी बच्चों को हर खेल में सहभागी बनना चाहिये । उक्त आयोजन में पाँच स्कूलों हालेकोसा,भंडारपुर,कोलिहाटोला,
बनियाटोला,बरछाटोला के छात्र एवं छात्राएँ ने भाग लिया ।
इस अवसर पर दुलार सिंह,संकुल समन्वयक,निशा गज्भिये,बोधी कंवर,दयालू,चेतन पटेल, गैदु चंद्रवंशी,विश्राम चंद्रवंशी,हिरदे चंद्रवंशीभगत,बुधराम,दुख चंद्रवंशी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।