कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

कलेक्टर गोपाल वर्मा ने ग्राम कुकदूर के खेतों में पहुंचकर गिरदावरी कार्य का किया ऐप द्वारा सत्यापन

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा

कवर्धा 25 अक्टूबर 2024। कलेक्टर गोपाल वर्मा ने पंडरिया विकासखंड के अंतर्गत ग्राम कुकदूर के खेतों का दौरा कर पटवारियों द्वारा किए गए गिरदावरी कार्य का मोबाइल ऐप के माध्यम से सत्यापन किया। इस दौरान कलेक्टर श्री वर्मा ने ग्राम कुकदूर पटवारी हल्का नंबर 7 के खसरा नंबर 174/1 रकबा 0.935 भूमि स्वामी सुमन बाई और खसरा नंबर 174/2 रकबा 0.935 भूमि स्वामी श्री पतिराम के खेतों का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने बोई गई फसल का मुआयना किया। निरीक्षण में पाया गया कि पटवारी द्वारा भूईयां सॉफ्टवेयर में फसल धान की प्रविष्टियां सही तरीके से दर्ज की गई हैं। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, पंडरिया एसडीएम श्री संदीप ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर आर बी देवांगन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

राज्य सरकार द्वारा भूईयां साफ्टवेयर में किये गये फसल धान की प्रविष्टियों में से 5 प्रतिशत प्रविष्टि की रैंडम सत्यापन के लिए मोबाईल ऐप तैयार किया गया है, जिसके माध्यम से तीन स्तर पर फसल प्रविष्टि की रैंडम सत्यापन किया जाना है। प्रथम चरण में ऐप के माध्यम से चिन्हांकित खसरों का सत्यापन कलेक्टर द्वारा चिन्हांकित राजस्व एवं कृषि विभाग के फील्ड अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा। सत्यापन में प्रविष्टि गलत पाये जाने पर उस प्रविष्टि को सुधारा जाएगा। प्रथम स्तर पर सत्यापित प्रविष्टियों में से 5 प्रतिशत प्रविष्टियां जो कि ऐप द्वारा चिन्हांकित किये जाएंगे, की जांच कलेक्टर एवं उसके द्वारा चिन्हांकित उपखण्ड एवं जिला के अधिकारी के द्वारा किया जाएगा। जिला स्तर पर सत्यापित प्रविष्टियों में से 2 प्रतिशत प्रविष्टि की जांच राज्य स्तर के अधिकरी द्वारा की जाएगी। इस प्रक्रिया के माध्यम से फसल प्रविष्टियों की शुद्धता सुनिश्चित की जा रही है, जिससे कृषकों को सही लाभ मिल सके और कृषि संबंधी डेटा में किसी भी प्रकार की त्रुटि को रोका जा सके।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!