कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

चेकिंग के दौरान संदिग्ध वाहन से ₹30 लाख से अधिक नकदी बरामद

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा

जिले में संदिग्ध गतिविधियों और अवैध लेन-देन पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए कबीरधाम पुलिस लगातार सतर्कता बरत रही है। पुलिस अधीक्षक  धर्मेंद्र सिंह छवई (IPS) के कुशल नेतृत्व और निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में नियमित चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में आज थाना चिल्फी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पुष्पेंद्र बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पंकज पटेल और प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला  कृष्ण कुमार चंद्राकर के मार्गदर्शन में थाना चिल्फी पुलिस ने एक संदिग्ध वाहन से ₹30,17,500 नकदी बरामद की।  

पुलिस अधीक्षक महोदय ने जिले में सक्रिय अपराधियों, अवैध तस्करी, और संदिग्ध वित्तीय गतिविधियों पर नजर रखने के लिए विशेष निगरानी दल गठित किए हैं। उनके निर्देशानुसार थाना चिल्फी पुलिस द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार गश्त और जांच की जा रही है। इसी अभियान के दौरान एक संदिग्ध वाहन मारुति ईको कार (क्रमांक RJ 20 CJ 0793) को रोका गया। वाहन की तलाशी लेने पर नकदी बरामद की गई।  

वाहन में सवार व्यक्तियों की पहचान इस प्रकार हुई:  

1. जाफीर हुसैन पिता जाकिर हुसैन, उम्र 36 वर्ष, निवासी मकान नंबर 144, इंदिरा कॉलोनी, बपावर कला, कोटा, राजस्थान।  

2. मोहम्मद अशफाक पिता मोहम्मद हनीफ, उम्र 36 वर्ष, निवासी मकान नंबर 144, इंदिरा कॉलोनी, बपावर कला, कोटा, राजस्थान।  

तलाशी के दौरान वाहन में रखे बैग और झोले से कुल ₹30,17,500 की नकदी बरामद हुई। नकदी का विवरण इस प्रकार है:  

– ₹500 के कुल 5973 नोट  

– ₹200 के कुल 55 नोट  

– ₹100 के कुल 200 नोट 

दोनों व्यक्तियों से नकदी के स्रोत और उपयोग के संबंध में पूछताछ की गई, लेकिन वे कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। प्रारंभिक जांच में यह संदेह है कि नकदी अवैध गतिविधियों से संबंधित हो सकती है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।  

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उमाशंकर राठौर के नेतृत्व में आरक्षक जितेंद्र चंद्रवंशी, संतोष साहू, आंसू तिवारी, अजय चंद्रवंशी, मोहम्मद इरफान, और हरजेंद्र रात्रे ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।  

पुलिस अधीक्षक  धर्मेंद्र सिंह छवई (IPS)जो अपने दूरदर्शी नेतृत्व और अपराध नियंत्रण के लिए पहचाने जाते हैं, ने इस सफलता पर टीम की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिले में कानून और व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने और अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए पुलिस विभाग प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि जिले के नागरिकों को अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक रहना चाहिए और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देनी चाहिए। उन्होंने इस कार्रवाई को जिले में पुलिस की सतर्कता और सक्रियता का उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे ताकि जिले को अपराध मुक्त बनाया जा सके।  

कबीरधाम पुलिस जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्पर है और नागरिकों के सहयोग से अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!