बिज़नेस

त्योहारी सीजन में 10% से ज्यादा बढ़ेगी दोपहिया बिक्री:इस साल 1 से 1.15 लाख ज्यादा टू-व्हीलर बिकने का अनुमान, व्हीकल लोन पर बैंक भी दे रहे खास फेस्टिव ऑफर

चालू वित्त वर्ष में यदि जुलाई को छोड़ दें तो अप्रैल से लेकर अगस्त तक हर महीने दोपहिया की बिक्री बढ़ी है। वाहन डीलरों के संगठन फाडा के एक सर्वे में शामिल 61.2% डीलरों ने सितंबर में भी दोपहिया की बिक्री दो अंकों में यानी 10% से ज्यादा बढ़ने की उम्मीद जताई है।

इस साल 1 से 1.15 लाख ज्यादा टू-व्हीलर बिकने का अनुमान
बीते दो साल के रिकॉर्ड देखें तो दूसरी छमाही (जुलाई-दिसंबर) में 66-67 लाख दोपहिया वाहन बिके हैं। इस लिहाज से इस साल की दूसरी छमाही में बिक्री का आंकड़ा 70-75 लाख (12% ज्यादा) तक जा सकता है।

रेटिंग एजेंसी केयर एज और क्रिसिल की रिपोर्ट में बीते साल की तुलना में इस साल 1 से 1.15 लाख ज्यादा टू-व्हीलर बिकने का अनुमान लगाया गया है। त्योहारों के बीच 21 नवंबर से शादियां भी शुरू होंगी। यही वजह है कि फाडा के प्रेसिडेंट मनीष राज सिंघानिया ने कहा, ‘इस साल बीते 2 साल की तुलना में टू-व्हीलर की बिक्री में डबल डिजिट ग्रोथ का अनुमान है।’

कंपनियां दे रहीं छूट-ऑफर्स

  • 10,000 रुपए तक के एक्सचेंज बोनस का ऑफर दे रहीं कंपनियां
  • पेमेंट्स एप, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 5,000 रुपए तक कैश डिस्काउंट्स
  • कॉम्पलिमेंटरी रोड साइड असिस्टेंस
  • डाउन पेमेंट की छूट

खरीदो-चलाओ, पसंद न आए तो लौटा दो
ऑनलाइन टू-व्हीलर सेल्स प्लेटफार्म ओटो के CEO सुमित छाजेड़ ने दैनिक भास्कर को बताया कि फेस्टिव सीजन में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री 30% से ज्यादा बढ़ने का अनुमान है। इस प्लेटफार्म के ग्राहक 24 महीने तक चलाने के बाद संतुष्ट न हो तो ई-स्कूटर लौटा सकते है।

NewsPlus36

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!