राज्यपाल ने कवर्धा प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही के घर पहुच कर चर्चा की
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा 28 नवंबर 2024। राज्यपाल रमेन डेका ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों के बैठक लेने के बाद कवर्धा के गंगानगर बस्ती क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत निर्मित आवास का निरीक्षण किया। राज्यपाल डेका ने हितग्राही कुमारी श्रीवास से बातचीत कर योजना से प्राप्त लाभों की जानकारी ली। उन्होंने आवास की गुणवत्ता और निर्माण कार्यों पर संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना आम जनता के जीवन स्तर को सुधारने और उन्हें सुरक्षित आवास प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर आदिमजाति विकास विभाग के सचिव श्री सोनमणी बोरा, राज्यपाल के अवर सचिव सुश्री अर्चना पांडेय, एडीसी सुनील शर्मा, कलेक्टर गोपाल वर्मा, पुलिस अधीक्षक धमेन्द्र सिंह छवई, वनमंडलाधिकारी शशि कुमार, जिला पंचायत सीईओं अजय त्रिपाठी उपस्थित थे।