आम आदमी पार्टी ने जिले में किया अपना संगठनात्मक विस्तार .. जिले में छात्र व यूथ विंग को मजबूत करने हुआ गठन .. आप छात्र विंग – छात्र युवा संघर्ष समिति CYSS, छात्रों की समस्या को हल कर पार्टी को दिलाएगा मजबूती .. कमलकांत सिन्हा छात्र विंग के जिला प्रभारी बने, यूथ विंग की जिम्मेदारी मिली रावेन्द्र रत्नाकर को ..

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
आज आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष हुकूमत साहू ने नियुक्ति पत्र जारी कर रावेंद्र रत्नाकर को आम आदमी पार्टी जिला कबीरधाम के युथ विंग के जिला प्रभारी के रूप में नियुक्त किया वही जिले में पहली बार आम आदमी पार्टी के छात्र विंग ने दस्तक दी है, छात्र युवा संघर्ष समिति CYSS के नाम से जिले में राष्ट्रीय पार्टी की अधिकृत छात्र विंग की जिम्मेदारी कमलकांत सिन्हा को मिली है, दोनों नियुक्ति से पार्टी में हर्ष का माहौल है, पार्टी नेताओं ने और समस्त जिला कमिटी के सदस्यों ने दोनों नव नियुक्त सदस्यों को बधाई प्रेषित की है, साथ ही हुकूमत साहू ने बताया कि दोनों विंग के गठन से पार्टी को मजबूती मिलेगी और ग्राउंड में जनता से सीधा संपर्क कर काम करने में मदद मिलेगा, आगे उन्होंने बताया कि जिले में प्रथम बार छात्र विंग का गठन हो रहा है जिससे छात्रों की समस्या को हल करने का पूरा प्रयाश किया जाएगा ।