कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

तिरुपति एग्रो मिल के हादसे से हुई मौत का जिम्मेदार आखिर कौन

मृतक के परिजनों को मदद पहुंचाने से क्या नही होगा अपराध कायम 

Editor in chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

छुरिया // राजनांदगांव जिला का ग्राम लाटमेटा मे स्थित राइस मिल जो तिरूपति एग्रो इंडस्ट्रीज के नाम से जाना जाता है उस राइस मिल मे लगभग 37 साल का जवान धान की छल्लनी के धसकने से तीन लोग दब गए और एक गंभीर रूप से घायल हुआ है और बेहद ही नाजुक हालत मे इलाज के लिए राजनांदगांव लाए गए थे पीड़ित मजदूर की हालत को देखने के पश्चात अस्पताल के डॉक्टरों ने रायपुर रैफर कर दिया हालत इस कदर बिगड़ी की रायपुर के निजी अस्पताल बालाजी हॉस्पिटल में अपनी जिन्दगी की जंग राइस मिल की लापरवाही की भेंट चढ़ गया। मृतक मयाराम निषाद ग्राम दैहान थाना गेंदाटोला का है जिसके दो पुत्र, एक पुत्री और अब मृतक की विधवा घर पर है और आर्थिक रूप से बेहद ही कमजोर है।

खुज्जी विधायक ही पिड़ीत परिवार से मिलने पहुंची

राजनांदगांव जिला जहाँ राजनीति व सामाजिक बड़े बड़े धूरंदर है । मगर आज क्या हो गया यही राइईस मिल एक समान्य व्यपारी का होता तो यही नेता सड़क मे आकर राजनीति करते मगर क्या ये राईस मिल एक आला अधिकारी का है इसलिएआधा दर्जन सत्ता दल के लालबत्ती वाले नेता विपक्ष के बड़े जनप्रतिनिधी व जिले मेअपने को समाज का मसिहा समझने वाले नेता इस मामले से क्यों चुप व दूर क्यों है आमजनों मे चर्चा का विषय है । जिला मे एक भी बड़े नेताओं का इस राईस मिल के उपर उचित कार्यवाही के बारे बयान तक कोई बयान नहीं आया किसी नेता ने गरीब मजदूर परिवार से मुलाकात करना उन्हें शासन से सहायता दिलाने सामने नहीआए बताते है ।खुज्जी विधानसभा क्षेत्र की एक मात्र विधायक छन्नी साहू है ।जिन्हें घटना का जानकारी मिलते ही तुरंत मृतक परिवार से मिलने उनके ग्राम दैहान पहुचकर उनके परिवार को सत्वना दिलाया और उन्हें शासन से हर सभंव मदद दिलाने का आशवासन दिया

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!