कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़विविध

पंडरिया का सुनहरा भविष्य: विधायक भावना बोहरा ने क्षेत्रवासियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए उठाया ऐतिहासिक कदम.. कोलेगांव उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का किया उद्घाटन..

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

पंडरिया विधानसभा क्षेत्र की विधायक भावना बोहरा ने ग्राम कोलेगांव स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन का उद्घाटन किया। यह नया भवन क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए निर्मित किया गया है, जिससे यहां के लोग बेहतर उपचार की सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। विधायक भावना बोहरा ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी और प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में पंडरिया का विकास तेज़ी से होगा। उन्होंने कहा कि हम पंडरिया की प्रगति और उन्नति के लिए एकजुट होकर कदम बढ़ाएंगे, ताकि यह क्षेत्र पूरे छत्तीसगढ़ में आदर्श के रूप में स्थापित हो सके। 

विधायक ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि इस विकास प्रक्रिया में उनका मार्गदर्शन और सहयोग अनिवार्य है। उन्होंने विश्वास जताया कि जनता की सक्रिय भागीदारी से ही पंडरिया का समग्र विकास संभव होगा और क्षेत्र के हर व्यक्ति को इसका फायदा मिलेगा। पंडरिया विधानसभा क्षेत्र को एक मॉडल क्षेत्र के रूप में विकसित करना हमारी सर्वोत्तम प्राथमिकता है

 

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!