लायंस क्लब कवर्धा ने आदिवासी ग्राम बेंदा में 170 टिफिन बॉक्स वितरित किए, रीजन जोन चेयरपर्सन का आधिकारिक दौरा..
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा। लायंस क्लब ने रविवार 15 दिसंबर की दोपहर को चिल्फी के निकट घने जंगल में स्थित वनग्राम बेंदा में 170 बैगा आदिवासी परिवारों को स्टील के टिफिन बॉक्स वितरित किए। ज्ञात हो कि हर वर्ष शीत ऋतु में क्लब की ओर से कंबल वितरित किए जाते हैं। इसी के तहत 1 दिसंबर को वनग्राम पंडरीपानी में 280 कंबल बांटे गए थे। इस वर्ष जोन चैयरपर्सन सुशीला श्रीश्रीमाल के सुझाव पर दैनिक उपयोग की वस्तु बाँटने का निर्णय लिया गया। वितरण कार्य में लायन रूपेश केशरवानी, कृषक वन विकास समिति के हरीश यदु, सरपंच सरिता व महेश मेरावी और संजय लिखाटे ने बहुत ही सक्रिय सहयोग दिया और हर परिवार को उनके राशन कार्ड को देखकर टिफिन बांटे गए। रविवार को ही रायपुर से रीजन चेयरपर्सन राजेश चौरसिया और जोन चेयरपर्सन सुशीला श्रीश्रीमाल आधिकारिक प्रवास पर थे। रायपुर सेंट्रल के अध्यक्ष रानू लूनिया और वरिष्ठ लायन शिवकुमार गुप्ता भी आए थे। आधिकारिक यात्रा पर आए अतिथियों ने सबसे पहले ग्राम मगरदा में स्थित ऑक्सी जोन लायन पार्क का अवलोकन किया, तत्पश्चात सब भोरमदेव मंदिर के दर्शन करते हुए बेंदा रवाना हुए।
वहाँ मौजूद आदिवासियों को संबोधित करते हुए लायन अध्यक्ष प्रेमचंद श्रीश्रीमाल ने कहा कि टिफिन आदिवासियों के लिए बहुउपयोगी वस्तु है व इसमें किसान मजदूर काम पर जाएँ तो खाना वगैरह ले जा सकते हैं। माइक्रो चेयरपर्सन नीरज मंजीत छाबड़ा ने कहा कि हमने यथासंभव अपने सेवाकार्यों को अभावग्रस्त वंचित लोगों तक पहुंचाया है। मुख्य अतिथि राजेश चौरसिया ने कवर्धा क्लब के सेवाकार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहाँ की यात्रा मेरे लिए सबसे अच्छी रही है। रानू लूनिया, सुशीला श्रीश्रीमाल, बीपी गुप्ता, डॉ. नरेश कुमार यदु ने लायंस इंटरनेशनल के उद्देश्यों का उल्लेख करते हुए सेवाकार्यों की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में लायन सुनीता गुप्ता, हरीश-कोमल गांधी, रामेश्वर गुप्ता, आनंद-संध्या दानी, धनसुख पटेल, मनोज कुमार ठाकुर, डॉ. संगीता चौहान, बद्री चंद्रवंशी, सुहैल मिर्ज़ा, शेरसिंह पाली भी उपस्थित थे। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समाप्त किया गया।