कबीरधाम पुलिस की स्वामी विवेकानंद अकादमी: SSC CGL 2024 में 9 छात्रों का चयन, पुलिस अधीक्षक ने दी शुभकामनाएं
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कबीरधाम। दिनांक 15 दिसंबर 2024। कबीरधाम पुलिस द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद अकादमी से हाल ही में 9 छात्रों का चयन विभिन्न पैरामिलिट्री बलो में आरक्षक (सिपाही) के पद पर हुआ है। यह उपलब्धि न केवल जिले के लिए बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। चयनित छात्रों ने आज पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (IPS) से मुलाकात की।
पुलिस अधीक्षक ने चयनित युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की और अन्य युवाओं को भी प्रेरित होने का संदेश दिया।
चयनित छात्रों की सूची:
1.पोखराज चंद्रवंशी पिता रिद्ध राम चंद्रवंशी, ग्राम डेहरी, थाना पिपरिया, जिला कबीरधाम –सीआरपीएफ
2.दुर्गेश ध्रुव, पिता गोवर्धन ध्रुव, ग्राम घाटोली, जिला बेमेतरा – असम राइफल्स
3.श्रवण चंद्रवंशी, पिता राजकुमार चंद्रवंशी, जिला कबीरधाम –सीआरपीएफ
4.रंजीत कुमार, पिता लोमेश सिंह, ग्राम छीरपानी, जिला कबीरधाम – आईटीबीपी
5.जनार्दन साहू, पिता गंगदेव, ग्राम बहवलिया, जिला कबीरधाम – सीआरपीएफ
6.सागर श्रीवास पिता सुशील श्रीवास, ग्राम पनेका, जिला कबीरधाम – बीएसएफ
7.सूरज दास पिता कृष्ण दास, ग्राम नयापारा, जिला बिलासपुर – सीआरपीएफ
8.कु. पूनम माथुर जिला बेमेतरा –बीएसएफ
9.कु. आरती राजपूत पिता लक्ष्मण, जिला कबीरधाम – सीआईएसएफ
कुल चयनित छात्र: 09 (07 पुरुष और 02 महिलाएं)
स्वामी विवेकानंद अकादमी कबीरधाम पुलिस द्वारा संचालित निशुल्क प्रशिक्षण केंद्र है, जहां न केवल कबीरधाम बल्कि बलरामपुर, सरगुजा, बेमेतरा और अन्य जिलों के युवा प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। इस अकादमी में फिजिकल तैयारी के साथ-साथ लिखित परीक्षाओं की भी तैयारी कराई जाती है।
प्रशिक्षक दल:
1. आरक्षक विक्की चंद्रवंशी
2. आरक्षक प्रदीप श्रीवास
3. आरक्षक दशरथ साहू
4. महिला आरक्षक नंदनी ओगरे
5. महिला आरक्षक तुलसी चंद्रवंशी
6. सै. रीना शर्मा
यह उपलब्धि पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, और डीएसपी कृष्ण कुमार चंद्राकर के समन्वय और सतत प्रयासों से संभव हो पाई है।
अकादमी के उद्देश्य:
यह अकादमी जिले के युवाओं को राष्ट्रीय सेवाओं में योगदान के लिए प्रेरित करती है और उन्हें तैयारी का उचित मंच प्रदान करती है। यहां से प्रशिक्षण लेकर अब तक कई युवा विभिन्न सेवाओं में चयनित हो चुके हैं।