विधायक भावना बोहरा ने बकेला जलाशय योजना का भूमिपूजन कर किसानों के लिए सिंचाई सुविधा की शुरुआत की..
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
विधायक भावना बोहरा ने कहा कि संघर्ष से सफलता की जो यात्रा होती है, उसे शब्दों में व्यक्त करना बहुत ही भावनात्मक होता है। सुतियापाट नहर के विस्तारीकरण से लेकर बकेला जलाशय और क्रांति जलाशय के लिए हम लगातार संघर्ष करते रहे, और जब छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनी, तब वह संघर्ष सफलता में बदल गया।
आज, ग्राम देवसरा में बकेला व्यपवर्तन योजना के फीडर नहर निर्माण कार्य और देवसरा क्रांति जलाशय योजना के नहरों के लाइनिंग कार्य का भूमिपूजन किया गया है। इस योजना से क्षेत्र के लगभग 60 गांवों के करीब 15,000 हेक्टेयर में कृषि करने वाले किसानों को लाभ मिलेगा। इस पहले चरण के निर्माण कार्य की लागत 43 करोड़ 81 लाख रुपये से अधिक है, और इसके तहत 13 गांवों के किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त जल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।
मैं इस योजना से लाभान्वित होने वाले सभी किसान भाई-बहनों को हार्दिक बधाई देती हूं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी तथा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी का आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने इस महत्वपूर्ण सिंचाई परियोजना की स्वीकृति दी। साथ ही, द्वितीय चरण का भूमिपूजन जल्द ही होगा, जिससे अन्य 45 गांवों के किसान भी इस योजना से लाभान्वित होंगे।